scriptकाश्मीर के बारामुला में पदस्थ आर्मी जवान और उसके भाई को डेढ़ दर्जन लोगों बेदम पीटा, जा रहा था ड्यूटी ज्वाइन करने | Kashmir army soldier: Army soldier and his brother beaten by 20 people | Patrika News

काश्मीर के बारामुला में पदस्थ आर्मी जवान और उसके भाई को डेढ़ दर्जन लोगों बेदम पीटा, जा रहा था ड्यूटी ज्वाइन करने

locationअंबिकापुरPublished: Feb 02, 2020 07:08:57 pm

Kashmir army soldier: भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था रेलवे स्टेशन, रास्ते में ओवरटेक करने के दौरान दूध बेचने जा रहे लोगों से हो गया था विवाद

काश्मीर के बारामुला में पदस्थ आर्मी जवान और उसके भाई को डेढ़ दर्जन लोगों बेदम पीटा, जा रहा था ड्यूटी ज्वाइन करने

Beaten

अंबिकापुर. बाइक को साइड देने के विवाद में 18 से 20 लोगों ने मिलकर काश्मीर के बारामुला में पदस्थ आर्मी जवान व उसके भाई की जमकर पिटाई की। जवान ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था। उसका भाई उसे रेलवे स्टेशन तक बाइक से छोडऩे जा रहा था। इसी बीच दूध बेचने जा रहे 2 ग्रामीणों से उनका विवाद हो गया था।
जवान ने इसकी शिकात लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी आर्मी जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Kashmir army soldier)

सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकनाकला निवासी प्रकाश कुमार आर्मी का जवान है। वह कश्मीर के बारामूला में जेडी के पद पर पदस्थ है। वह अवकाश पर अपने घर आया था। छुट्टी समाप्त होने पर वह वापस जाने के लिए शनिवार की सुबह अपने भाई के साथ बाइक से ट्रेन पकडऩे अंबिकापुर आ रहा था।
रास्ते में करदौनी जंगल में आगे-आगे दो बाइक पर सवार करदौनी निवासी नारद यादव व रंजू यादव बेतरतीब ढंग से चल रहे थे। दो-तीन बार हॉर्न देने के बाद भी वे जवान को साइड नहीं दे रहे थे। इस दौरान जवान ओवरटेक कर आगे निकलने लगा तो इसकी बाइक की बैग से टकराकर दोनों बाइक सवार गिर गए।
इस पर जवान ने बाइक खड़ी कर दोनों को उठाया। लेकिन नारद व रंजू जवान से उल्टा विवाद करने लगे। इस बीच दो लोग बाइक से लकड़ी लेकर आ रहे थे, उनके पास टांगी भी थी, विवाद होता देख दोनों वहां रूक गए व नारद व रंजू का साथ देते हुए जवान व उसके भाई को टांगी से मारने का प्रयास करने लगे। इस बीच आर्मी जवान ने टांगी छीन ली। इसके बाद बाइक सवार दोनों वहां से भाग गए।

अचानक पहुंच गए 18-20 लोग
इसके कुछ देर बाद गांव से करीब 18-20 लोग वहां पहुंच गए। सभी एक राय होकर हाथ-मुक्का व बेल्ट से जवान व उसकी भाई की बेदम पिटाई कर दी। इसके बाद सभी दोनों भाइयों को अपने गांव ले गए और वहां भी दोनों के साथ मारपीट की। आर्मी जवान ने इसकी शिकायत लुण्ड्रा थाने में की है। मामले में पुलिस ने रंजू यादव, नारद यादव व १८ अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।

आर्मी जवान पर भी एफआईआर
करदौनी निवासी नारद यादव ने आर्मी के जवान प्रकाश कुमार के खिलाफ भी लुण्ड्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट अनुसार शनिवार की सुबह नारद व रंजू अलग-अलग बाइक से दूध बेचने आ रहे थे। इसी बीच करदौनी जंगल में पीछे से आर्मी जवान प्रकाश व उसके भाई ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
इससे वे दोनों गिर गए और दूध भी गिर गया। इसके बाद भाइयों ने मिलकर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरगुजा संभाग की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja Crime

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो