scriptबुजुर्ग को जबरन शराब पिलाकर किया अपहरण, पिटाई कर करा ली जमीन की रजिस्ट्री, पटवारी भी शामिल | Land registry:Forcibly drinking wine to old age man, did land registry | Patrika News

बुजुर्ग को जबरन शराब पिलाकर किया अपहरण, पिटाई कर करा ली जमीन की रजिस्ट्री, पटवारी भी शामिल

locationअंबिकापुरPublished: Feb 02, 2022 11:34:30 pm

Land Registry: बलरामपुर थाना क्षेत्र के सेमली का मामला, बुजुर्ग (Old age man) को जबरन वाहन में बैठाकर ले गए अंबिकापुर (Ambikapur) और यहां करा ली जमीन की रजिस्ट्री (Land Registry), पटवारी सहित 9 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 की तलाश जारी

Land registry

Accused arrested

अंबिकापुर/बलरामपुर. बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली के एक वृद्ध का गांव के ही लोगों ने अपहरण कर उसे अंबिकापुर ले जाने के बाद रात में बंधक बनाकर मारपीट (Beaten) की गई। फिर अंबिकापुर उप पंजीयक कार्यालय (Sub-Registrar office) ले जाकर अंगूठा लगाकर उसकी कई एकड़ जमीन अपने नाम करा लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने पटवारी (Patwari) सहित 9 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगी हुईं हैं।

ग्राम सेमली निवासी 61 वर्षीय परमेश्वर 28 जनवरी की सुबह 8 बजे अपने घर में गाय का दूध दूह रहा था। इसी दौरान सेमली निवासी हरदयानंद उर्फ बबलू गुप्ता व आशीष टोप्पो उसके घर बाइक से आए। फिर नाश्ता कराने के बहाने बाइक में जबरन बैठाकर अधौरा के बनारसी के घर ले गए।
यहां उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद उसे स्कार्पियो वाहन क्रमांक जेएच 03 एक्स 4533 में बैठाकर अंबिकापुर ले गए। यहां वृद्ध को उमेश सिंह, कुंजन गुप्ता, चंदन गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, कुलदेव प्रसाद गुप्ता, शुभम ओहदार, हरदयानंद उर्फ बबलू गुप्ता, आशीष टोप्पो ने अंबिकापुर उप पंजीयक कार्यालय में लाकर जबरन रजिस्ट्री के दस्तावेजों में अंगूठा लगवा दिया।
इसके बाद आरोपियों ने अपने नाम से वृद्ध की जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने में बलरामपुर तहसील के पटवारी पवन सिंह ने भी आरोपियों का साथ दिया।

मंद बुद्धि ग्रामीण को अपना पिता बताकर युवक ने 3 एकड़ 63 डिसमिल जमीन दूसरे के नाम करा दी रजिस्ट्री, बेटी को पता चला तो…


विरोध करने पर वृद्ध के साथ मारपीट की
जब वृद्ध ने आरोपियों से कहा कि मैं अपनी जमीन तुम्हारे नाम रजिस्ट्री नहीं करूंगा, तब आरोपियों ने उसे बाहर ले जाकर गाली-गलौज करते हुए डंडे व हाथ-मुक्के से उसके साथ मारपीट की। एक आरोपी ने चाकू निकालकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद जबरन पहले से बनाए हुए रजिस्ट्री के कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए, फिर कार्यालय में ले जाकर जबरन अंगूठा भी लगवा लिया। हस्ताक्षर कराने के बाद हरदयानंद, आशीष, उमेश एवं उसके बहनोई उसी वाहन से वृद्ध को उमेश के घर रात में ग्राम सेमली में जबरन रखे, यहां उसके साथ मारपीट की गई। फिर अगले दिन २९ जनवरी की सुबह उसे छोड़ दिया।

वारदात में पटवारी भी शामिल
जब शासकीय सेवक ही अवैध कार्यों में संलिप्त हो जाएंगे तो आमजन की सुनवाई कहां हो। इस पूरी वारदात में बलरामपुर तहसील पटवारी पवन सिंह की भी संलिप्तता सामने आई है। उसने पीडि़त वृद्ध की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने में आरोपियों का साथ दिया। पटवारी पहले भी विवादित रहा है। पूर्व में भी इस पर जमीन के अवैध कार्यों में संलिप्तता के आरोप लगे हैं।

ठेकेदार से जमीन का सौदा कर महिला ने ले लिए 7 लाख, नहीं की रजिस्ट्री, अब दे रही थी ये धमकी


इतनी जमीन की करा ली रजिस्ट्री
पीडि़त वृद्ध की भूमि खसरा नंबर 80 रकबा 1.90 हेक्टेयर में से 0.02 हेक्टेयर शुभम ओहदार के नाम, 0.10 हेक्टेयर कुंजन गुप्ता, चंदन गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता पिता राजा राम के नाम से एवं खसरा नंबर 260 रकवा 0.59 हेक्टयर में से 0.04 हेक्टेयर कुलदेव प्रसाद गुप्ता के नाम से रजिस्ट्री की गई है। आरोपियों द्वारा अलग अलग कुल 03 रजिस्ट्री जबरन करा ली गई, जबकि पीडि़त आरोपियों को जानता-पहचानता तक नहीं है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ अपराध, दो गिरफ्तार
बलरामपुर पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद 9 आरोपी ग्राम सेमली निवासी हरदयानंद गुप्ता, उमेश सिंह, जुड़नियापारा निवासी आशीष टोप्पो, बलरामपुर निवासी कुंजन गुप्ता पिता राजाराम गुप्ता, सलका झिलमिली निवासी चंदन गुप्ता, महुली वाड्रफनगर निवासी कुलदेव प्रसाद गुप्ता पिता सरयू प्रसाद, देवरी जशपुर निवासी शुभम ओहदार पिता कौशल कुमार व बलरामपुर तहसील के पटवारी पवन सिंह के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 365, 368, 420, 294, 506 व 323 अपराध दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी उमेश सिंह व कुलदेव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र उके ने बताया कि शेष ७ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगी हुईं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो