scriptपहले दो घंटे में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में हुआ 15.90 प्रतिशत मतदान | Lok sabha cg 2019:15.90 percent vote polled in Sarguja Lok Sabha | Patrika News
अंबिकापुर

पहले दो घंटे में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में हुआ 15.90 प्रतिशत मतदान

लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।यहां के उम्मीदवारों की किस्मत 15 लाख 23 हजार मतदाता लिखने जा रहे हैं।पहले दो घंटे में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 15.90 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।

अंबिकापुरApr 23, 2019 / 10:23 am

Deepak Sahu

sarguja loksabha election 2019

पहले दो घंटे में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में हुआ 15.90 प्रतिशत मतदान

सरगुजा. नक्‍सल प्रभावित छत्‍तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं।यहां से वर्तमान सांसद का टिकट भाजपा ने काटकर रेणुका सिंह को मौका दिया है।वहीं कांग्रेस ने खेलसाय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बार मतदान को प्रभावित करने के लिए हाल ही में नक्‍सलियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाई है लेकिन मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।यहां के उम्मीदवारों की किस्मत 15 लाख 23 हजार मतदाता लिखने जा रहे हैं।पहले दो घंटे में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 15.90 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।
माना जा रहा है कि इन दोनों प्रत्‍याशियों में ही मुख्‍य मुकाबला है। हालांकि विभिन्‍न दलों के दस प्रत्‍याशी मैदान में हैं।पिछली बार इस सीट पर बंपर मतदान हुआ था।भाजपा ने रेणुका सिंह सरुता, कांग्रेस ने खेल साई सिंह, बसपा ने माया भगत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आशा देवी पोया, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने गुमन सिंह पोया, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी ने चंद्रदीप सिंह कोरचो को चुनाव मैदान में उतारा है।
इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।इन सभी की किस्मत 23 अप्रैल को ईवीएम में बंद हो जाएगी और फिर 23 मई की मतगणना के बाद चुनाव नतीजे सामने आ जाएंगे।विधानसभा में बदले समीकरणों का फयादा कांग्रेस को मिलेगा या इतिहास खुद को दोहराएगा ये आने वाला वक़्त ही बताएगा।

Home / Ambikapur / पहले दो घंटे में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में हुआ 15.90 प्रतिशत मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो