scriptसरगुजा लोकसभा में देर शाम तक मतदान, आंकड़ा पहुंचा 75.06 प्रतिशत, पिछले चुनाव में इतनी हुई थी वोटिंग | Lok Sabha CG 2019 : 75.06 percent voting in Surguja Lok Sabha | Patrika News

सरगुजा लोकसभा में देर शाम तक मतदान, आंकड़ा पहुंचा 75.06 प्रतिशत, पिछले चुनाव में इतनी हुई थी वोटिंग

locationअंबिकापुरPublished: Apr 23, 2019 09:21:53 pm

आंकड़ा और बढऩे की जताई जा रही संभावना, सुबह से ही मतदाताओं की बूथों में उमड़ रही थी भीड़

Voters

Surguja voters

अंबिकापुर. लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत सरगुजा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले के आठो विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। सरगुजा के तीनों जिले में युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने जमकर मतदान किया।
देर शाम तक यहां 75.06 प्रतिशत मतदान हुआ। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 77 प्रतिशत से अधिक था।


सरगुजा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4 प्रेमनगर, 5-भटगांव, 6-प्रतापपुर, 7-रामानुजगंज, 8-सामरी, 9-लुण्ड्रा, 10-अम्बिकापुर एवं 11-सीतापुर में प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान हुआ।
सूरजपुर जिले में 710, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 664 एवं सरगुजा जिले मेंं 778 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। इस प्रकार सरगुजा संसदीय क्षेत्र के 10 प्रत्याशियों में से अपनी पसंद के प्रत्याशियों के लिए वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शाम तक तीनों जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में कुल 75.06 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। सरगुजा में 77.93 प्रतिशत, बलरामपुर में 74.46 तथा सूरजपुर में 74.97 प्रतिशत मतदान हुआ।


गौरतलब है कि सरगुजा लोकसभा सीट से जहां भाजपा ने रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने वर्तमान पे्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह पर दांव खेला है।
मुख्य मुकाबला इन दोनों प्रत्याशियों के बीच ही होने की पूरी संभावना है। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के 16 लाख 53 हजार से अधिक मतदाताओं में से 75 प्रतिशत ने इनका भाग्य ईव्हीएम में कैद कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो