पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन घरवाले उनकी शादी (Marriage) को राजी नहीं थे, इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने मौत को गले (Suicide) लगाने का फैसला कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
युवती ने शादीशुदा प्रेमी के साथ की आत्महत्या, दोनों की एक साथ पेड़ पर फांसी से लटकती मिली लाश सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम जराकेला निवासी 26 वर्षीय रफेल केरकेट्टा का सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम घुईडांड़ निवासी 19 वर्षीय लड़की मनिता यादव से प्रेम संबंध (Love relation) था। लेकिन दोनों के परिजन उनकी शादी करने को तैयार नहीं थे। इस बात से दोनों काफी परेशान थे।
इसी बीच 4 दिन पूर्व दोनों अपने-अपने घर से लापता हो गए। दोनों की खोजबीन उनके परिजनों द्वारा की जा रही थी। इसी बीच 30 मार्च को लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के जराकेला से डेढ़ किमी दूर स्थित जंगल में मनरेगा मजदूर काम करने पहुंचे।
इस दौरान काफी बदबू आ रही थी। बदबू से परेशान मजदूरों ने जंगल की ओर जाकर देखा तो खाई में स्थित एक पेड़ की डंगाल में दोनों का फंदे पर झूलता हुआ शव पाया गया।
यह भी पढ़ें
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: प्रेमी के फांसी लगाने के चंद घंटे बाद प्रेमिका ने भी लगा ली फांसी पुलिस ने उतरवाया शव
युवक-युवती का शव पेड़ पर लटकता देख मजदूरों ने इसकी जानकारी पास के गांव वालों को दी। गांव वालों ने इसकी जानकारी लुण्ड्रा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने दोनों का शव फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।