script

आकर्षक चित्रकारी व चट्टानों के रंग-रोगन से बढ़ेगी मैनपाट महोत्सव की खूबसूरती, कार्यक्रम का ये है पूरा शेड्यूल

locationअंबिकापुरPublished: Feb 04, 2021 12:56:44 pm

Mainpat festival: 12 से 14 फरवरी तक होगा मैनपाट महोत्सव का आयोजन, कैलाश खेर (Kailash Kher), अनुज शर्मा, खेसारी लाल (Khesari Lal) व अक्षरा सिंह समेत स्थानीय कलाकारों (Local artists) की भी होगी प्रस्तुति

आकर्षक चित्रकारी व चट्टानों के रंग-रोगन से बढ़ेगी मैनपाट महोत्सव की खूबसूरती, कार्यक्रम का ये है पूरा शेड्यूल

आकर्षक चित्रकारी व चट्टानों के रंग-रोगन से बढ़ेगी मैनपाट महोत्सव की खूबसूरती, कार्यक्रम का ये है पूरा शेड्यूल

अंबिकापुर. मैनपाट महोत्सव (Mainpat festival) में सड़क किनारे के दिवारों में उकेरी गई आकर्षक चित्रकारी (Attractive paintings) के साथ ही महोत्सव स्थल पर स्थित चट्टानों में किया गया रंग-रोगन (Rock painting) भी महोत्सव की खुबसूरती बढ़ाएंगे।

कलक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में मैनपाट महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मेला स्थल पर मुख्य मंच निर्माण के साथ ही डोम, स्टाल, फूडजोन, मेला, एडवेंचर स्पोटर्स की तैयारियां की जा रहीं हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाहर से आने वाले प्रसिद्ध कलाकारों कैलाश खेर (Kailash Kher), खेसारी लाल, अक्षरा सिंह की प्रस्तुति के साथ ही सरगुजा के स्थानीय कलाकारों (Local artists) को भी कला का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा।
12 फरवरी को प्रशांत नीरज ठाकुर द्वारा देशभक्ति गीत, ललिता सिंह एवं साथी अम्बिकापुर द्वारा गायन, ओमकार कश्यप द्वारा गीत, वसीम कुरैशी सीतापुर द्वारा गायन, सुरेश कुमार मैनपाट द्वारा गायन, दीपाली भगत अम्बिकापुर द्वारा कत्थक नृत्य, बबीता विश्वास अम्बिकापुर द्वारा आर्केस्टा, प्रथम गुप्ता द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

13 फरवरी का कार्यक्रम
13 फरवरी को अंकित गुप्ता मैनपाट, मनीष यादव मैनपाट एवं दीपांजलि सोनी अम्बिकापुर द्वारा गायन, मीरा किन्नर अम्बिकापुर द्वारा ओडिसी नृत्य, अमन दीप गरूण द बैंड अम्बिकापुर द्वारा गायन एवं संगीत तथा ओम म्यूजिकल आर्केस्टा बासेन बतौली द्वारा आर्केस्टा का कार्यक्रम किया जाएगा।

14 फरवरी को होंगे इनके कार्यक्रम
14 फरवरी को प्रियांशु मिश्रा बतौली, अंतरा मिश्रा व अनन्या मिश्रा सीतापुर, अंशिका सिन्हा अम्बिकापुर, दीपिका भगत, प्रियांशु मिश्रा बतौली एवं ओम अग्रहरि बैकुंठपुर द्वारा गायन, कृष्णा यादव मैनपाट द्वारा भोजपुरी गीत, दीपक एवं साथी बैंड सीतापुर द्वारा गीत, ऋचा शर्मा द्वारा कत्थक तथा शिम्पी गुप्ता उदयपुर द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो