scriptVideo: शहीद एसआई का तिरंगे में लिपटा पहुंचा शव, पिता बोले- मुझे गर्व है लेकिन कलेजा भी फट रहा है, शासन ध्यान दे ताकि ऐसे एंकाउंटर न हों | Martyr: Martyr Si Shyam kishor dead body reached Surguja | Patrika News

Video: शहीद एसआई का तिरंगे में लिपटा पहुंचा शव, पिता बोले- मुझे गर्व है लेकिन कलेजा भी फट रहा है, शासन ध्यान दे ताकि ऐसे एंकाउंटर न हों

locationअंबिकापुरPublished: May 09, 2020 01:53:54 pm

Martyr: नक्सलियों से मुठभेड में शुक्रवार की रात शहीद हो गए थे राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना प्रभारी एसआई श्याम किशोर शर्मा

Video: शहीद एसआई का तिरंगे में लिपटा पहुंचा शव, पिता बोले- सरकार डंडा लेकर पुलिस को भेजेगी तो शहीद नहीं होंगे क्या?

Martyr SI house

अंबिकापुर. राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम परधौनी में नक्सलियों से मुठभेड़ में शुक्रवार की रात थाना प्रभारी एसआई श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली भी मारे गए हैं। शहीद एसआई का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके गृहग्राम सरगुजा के खाला पहुंचा।
शव देख उनके परिजनों के रोने का ठिकाना न रहा। यहां काफी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों व पुलिस विभाग के आला अफसरों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस बीच शहीद एसआई के पिता बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है, शासन ध्यान दे ताकि ऐसे एंकाउंटर न हों। कलेजा फट रहा है।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tsjyh?autoplay=1?feature=oembed
सरगुजा जिले के अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर स्थित शहर से लगे ग्राम खाला निवासी एसआई श्याम किशोर शर्मा शुक्रवार की रात नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उनका पार्थिव शरीर चॉपर से दोपहर करीब डेढ़ बजे दरिमा हवाई पट्टी पहुंचा।
यहां से सडक़ मार्ग से तिरंगे में लिपटा शव उनके घर पहुंचा। यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं एसपी, एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


चार भाइयों में थे सबसे छोटे
शहीद एसआई श्याम किशोर शर्मा चार भाइयों में सबसे छोटे थे, उनकी शादी अभी नहीं हुई थी। उन्होंने बीएससी मैथ्स से गे्रजुएशन किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो