scriptहत्या का आरोपी अपचारी बालक बोला- परीक्षा देने जमानत कैसे मिलेगी, फिर धक्का देकर हुआ फरार | Murder child accused escaped from child observation home | Patrika News

हत्या का आरोपी अपचारी बालक बोला- परीक्षा देने जमानत कैसे मिलेगी, फिर धक्का देकर हुआ फरार

locationअंबिकापुरPublished: Jun 04, 2021 11:50:11 pm

Child accused escaped: झिलमिली थाना क्षेत्र में हत्या के मामले (Murder case) में भेजा गया था बाल संप्रेक्षण गृह, भागने से एक घंटे पूर्व ही माता-पिता (Parents) मिलकर गए थे घर

Child accused escaped

Bal Samprekshan grih

अंबिकापुर. बाल संप्रेक्षण गृह से 2 जून को एक अपचारी बालक हाउस कीपर को धक्का मारकर फरार हो गया। हाउसकीपर व नगर सैनिक द्वारा उसका पीछा भी किया गया पर उसका कहीं पता नहीं चला। दरअसल हत्या (Murder) के आरोपी अपचारी बालक ने बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी से कहा कि उसे परीक्षा देना है, जमानत कैसे मिलगी।
जब उसे सुरक्षा में काउंसलर के पास लाया गया तो लौटते समय वह फरार हो गया। बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।

गार्ड को चकमा देकर संप्रेक्षण गृह से भाग गया बालक


सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र निवासी एक अपचारी बालक को धारा 302 व 34 के अपराध के मामले में अंबिकापुर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया था। 20 मई को उसे झिलमिली थाना से यहां लाया गया था। यहां कोरोना के मद्देनजर उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था।
2 जून को अपचारी बालक के माता-पिता व भाई मुलाकात करने पहुंचे थे। दोपहर 3 बजे मुलाकात कर वापस चले गए। लगभग 4 बजे अपचारी बालक ने विभागाध्यक्ष से निवेदन किया कि मैं परीक्षा दे रहा हूं, मुझे जमानत कैसे मिलेगी, इसकी जानकारी दी जाए। बालक के निवेदन पर उसे स्टाफ कक्ष काउंसलर के पास सुरक्षा के बीच लाया गया।
इस दौरान सुरक्षा में एक नगर सैनिक व हाउस कीपर था। नगर सैनिक किसी काम से वहां से निकल गया। बालक वापस लौटने के दौरान हाउस कीपर को धक्का मार कर बाहर गेट की ओर चला गया और गेट फांदकर भाग निकला। इस दौरान हाउस कीपर के चिल्लाने पर नगर सैनिक व हाउसकीपर ने उसका बाहर तक पीछा भी किया पर वह भागने में सफल रहा।

फरार अपचारी बालक का दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया सुराग


गांधीनगर थाने में अपराध दर्ज
बाल संप्रेक्षण गृह (Child observation grih) के मनीष कुशवाहा ने बताया कि गंगापुर क्षेत्र में कई निर्माणाधीन मकान हैं। किसी मकान में वह घुस गया होगा। जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी गई।
गांधीनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर लिया गया। वहीं झिलमिली थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण संबंधित थाने को भी जानकारी दे दी गई है। अपचारी बालक का अब तक पता नहीं चल पाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो