script

मायके आई नवविवाहिता बोली- मां, मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, दबाव डाला तो दुनिया से ही हो गई रुख्सत

locationअंबिकापुरPublished: Jul 21, 2019 05:53:18 pm

Newly marriade girl suicide : एक साल पहले ही हुई थी शादी, पति से आए दिन होता रहता था विवाद तो परेशान होकर आ गई थी मायके

Newly marriage girl commits suicide

Newly marriade girl suicide

अंबिकापुर. एक साल पहले ही एक युवती (Newly marriade commits suicide) की शादी हुई थी। ससुराल में पति से उसका किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इससे तंग आकर 14 जुलाई को वह मायके आई थी। उसने मां से कहा कि वह ससुराल नहीं जाना चाहती है, इस पर मां ने दबाव बनाया कि ससुराल ही उसका घर है।
इससे परेशान होकर उसने मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान 5 दिन बाद उसकी मौत (Newly marriade commits suicide) हो गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें
16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़ गए थे माता-पिता, जब लौटे तो बेड पर ऐसे मिली, जब पता चली ये बात तो…


सूरजपुर जिले के ग्राम केतका निवासी 19 वर्षीय सुनीता सिंह (Newly marriade girl suicide) की शादी वर्ष 2018 में राजपुर निवासी राजा राम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति से उसकी किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी, इससे वह तंग आ चुकी थी। 14 जुलाई को वह मायके आ गई और मां से कहा कि वह ससुराल नहीं जाएगी।
ये भी पढ़ें : शादी के दूसरे दिन से ही दुल्हन के साथ होने लगी थी घिनौनी करतूत, पति भी देता था साथ, ससुर ने…

मां ने पहले तो उसे समझाया कि ससुराल तो उसे जाना ही पड़ेगा। मां द्वारा बार-बार ये बात दोहराए जाने के बाद नवविवाहिता बेटी ने 15 जुलाई को घर में रखा मिट्टी तेल खुद पर उड़ेल लिया और आग लगा (Newly marriade girl suicide) ली। यह देख माता-पिता व अन्य परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।
ये भी पढ़ें : युवती ने युवक से कहा- यदि ये चीज चाहिए तो इस नंबर पर कॉल कर लेना, 5 महीने बाद सामने आई ये सच्चाई तो…


अंबिकापुर के अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर रूप से झुलसी बेटी को परिजन द्वारा अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 20 जुलाई को उसकी मौत (Newly marriade girl suicide) हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुुरु कर दी है।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

ट्रेंडिंग वीडियो