scriptNH jam: Hydra vehicle overturned in Truck collision on NH, road jammed | ट्रक की टक्कर से पलट गया हाइड्रा वाहन, एनएच पर लगा 2 किमी तक लंबा जाम, बाइक भी नहीं हो पाई पार | Patrika News

ट्रक की टक्कर से पलट गया हाइड्रा वाहन, एनएच पर लगा 2 किमी तक लंबा जाम, बाइक भी नहीं हो पाई पार

locationअंबिकापुरPublished: Jul 29, 2023 09:27:54 pm

NH jam: बीच सडक़ पर हाइड्रा पलटने से साढ़े चार घंटे बाधित रहा आवागमन, एनएच 43 पर आए दिन हो रहे हादसे ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, पुलिस ने जेसीबी व लोडर मंगाकर हटवाया दुर्घटनाग्रस्त वाहन

NH jam
Hydra overturned on NH 43
बतौली. NH Jam: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सेदम पुल के पास शुक्रवार की रात से आधी सडक़ पर खड़े हाइड्रा वाहन को सुबह लगभग 4.30 बजे अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया। इससे हाइड्रा वाहन बीच सडक़ पर ही पलट गया और एनएच पर जाम लग गया। सेदम पुल के दोनों ओर यात्री बसों सहित ट्रकों की लंबी लाइन दो किलोमीटर तक लगीं रही। यहां तक कि बाइक सवार भी रास्ता पार नहीं कर सके। बतौली पुलिस द्वारा जेसीबी व लोडर मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया गया तब करीब ९ बजे एनएच पर आवागमन बहाल हो सका।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.