scriptट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में अब ये सुविधा भी हुई शुरु | Now 2 extra AC coah in Durg-Ambikapur express | Patrika News

ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में अब ये सुविधा भी हुई शुरु

locationअंबिकापुरPublished: Dec 29, 2018 09:17:42 pm

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक को लिखा था पत्र

Durg-Ambikapur express

Durg-Ambikapur express

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा 5 दिसम्बर को महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को पत्र लिखकर दुर्ग-रायपुर-अम्बिकापुर ट्रेन में एबी- 1, 2, 3, 4 कोच को अलग-अलग 2-2 बोगी सेकेण्ड एवं थर्ड एसी की सुविधा सहित एसी कोच बढ़ाने की मांग की थी।
इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे द्वारा उक्त सुविधा प्रदान की गई एवं अब 2 अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा भी दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन में दी जा रही है। रेलवे की इस पहल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई है।

खस्ताहाल सड़क को सुधारने सीई को दिए आदेश
इधर बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर दौरे के दौरान शनिवार को पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेव द्वारा सड़क के खस्ताहाल स्थिति को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के ईएनसी से चर्चा कर तत्काल सड़क के सुधार हेतु निर्देश दिये।
पीडब्ल्यूडी ईएनसी ने चर्चा उपरांत वाड्रफनगर से अम्बिकापुर की ओर 40 किमी की सड़क हेतु रिन्वल कोट एवं रिसरफेसिंग के निर्देश सीई एवं इइ को जारी किए। इससे जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगी। इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो