scriptnow Ambikapur is also equipped with hi-tech technology like big cities | बड़े शहरों की तरह अब अंबिकापुर भी हुआ हाईटेक तकनीक से लैस, अपराधियों में होगा खौफ | Patrika News

बड़े शहरों की तरह अब अंबिकापुर भी हुआ हाईटेक तकनीक से लैस, अपराधियों में होगा खौफ

locationअंबिकापुरPublished: Jan 17, 2023 07:52:34 pm

Hi-tech Ambikapur: डीजीपी ने सरगुजा रेंज के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया वर्चुअल उद्घाटन, हाईटेक तकनीक से होगी शहर की निगरानी, शहर के 35 स्थानों पर लगाए गए 97 सीसीटीवी कैमरे

Hi-tech Ambikapur
IG inaugrated integrated CCTV control room
अंबिकापुर. Hi-tech Ambikapur: प्रदेश के रायपुर व दुर्ग जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब अम्बिकापुर में भी उच्च तकनीक के प्रयोग से पूरे शहर की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसीटीवी कैमरे की जद में पूरा शहर होगा और इनका नियंत्रण कंट्रोल रूम से होगा। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सरगुजा रेंज के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का वर्चुअल उद्घाटन किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.