Video: सडक़ हादसे में गंभीर महिला को लाया गया अस्पताल, नर्स ने चढ़ाया एक्सपायरी डेट का बॉटल, करना पड़ा रेफर
अंबिकापुरPublished: Jan 31, 2023 05:32:01 pm
Expiry date bottle: साप्ताहिक बाजार में बाइक सवार ने पंडो महिला को मार दी थी टक्कर, 108 की सहायता से पहुंचाया गया था अस्पताल, अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही (Negligence) से महिला की जा सकती थी जान


Wadrafnagar hospital
अंबिकापुर/वाड्रफनगर. Expiry date bottle: कभी-कभी अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से मरीज की जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल पंडो समुदाय की महिला को 30 जनवरी को यहां भर्ती कराया गया था। इसी बीच अस्पताल की नर्स द्वारा महिला को एक्सपायरी डेट का बॉटल चढ़ा दिया गया। बगल में खड़े सरपंच की नजर जब बॉटल पर लिखी तिथि पर पड़ी तो मामला सामने आया। महिला की हालत बिगडऩे पर डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।