scriptOmicron: Preparations underway to deal with possible 3rd wave Omicron | ओमिक्रॉन के खतरे के बीच संभावित तीसरी लहर से निपटने चल रही तैयारी, इधर विदेश से लौटे 44 लोग | Patrika News

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच संभावित तीसरी लहर से निपटने चल रही तैयारी, इधर विदेश से लौटे 44 लोग

locationअंबिकापुरPublished: Dec 31, 2021 12:30:55 am

Omicron: जिला प्रशासन ने कोविड कंट्रोल रूम (Covid Control room) की स्थापना कर लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, दूसरी लहर (Second wave) के दौरान मचे कोहराम से सीख लेते हुए संभावित तीसरी लहर (Possible 3rd wave) से निपटने बढ़ाई जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं (Health facilities)

Omicron
Collector in covid control room
अंबिकापुर. Omicron: नया साल नजदीक है और देश भर में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं सरगुजा जिले में प्रशासन कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हो गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है साथ ही कोविड कंट्रोल रूम (Covid Control Room) की स्थापना कर हेल्पलाइन नंबर भी प्रशासन द्वारा जारी किया गया है, ताकि वैश्विक महामारी से समय रहते निपटा जा सके। कोरोना की संभावित तीसरी लहर ओमिक्रॉन अब देश के कई राज्यों में असर दिखाने लगा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कफ्र्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है। वहीं सरगुजा जिले के बात करें तो आज के समय में कोरोना की स्थिति अभी सामान्य है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.