सूचना पर सूरजपुर सीएसपी जेपी भारतेन्दु, जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच गई थी। युवती का शव काफी सड़ चुका था और उसके हाथ को जानवरों द्वारा बाहर निकालकर नोच दिया गया था। इसके पश्चात पुलिस द्वारा जब शिनाख्त की गई तब पता चला कि गांधीनगर थाने में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज है।
गुमशुदगी के आधार पर युवती के परिजन को बुलाकर जब पहचान कराई गई तब उसकी शिनाख्त गांधीनगर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत मुड़ेसा निवासी 24 वर्षीय क्रांति सिंह पिता घूरसाय गोंड़ के रूप में हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीक होने पर पुलिस द्वारा बारीकी से जांच प्रारंभ कर दी गई। जांच के दौरान युवती के बहनोई ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करती थी। उसका ग्राम घाघीटिकरा निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर पिता रामाशीष चेरवा के साथ प्रेम संबंध था।
इस पर पुलिस द्वारा संदेही युवक परमेश्वर को को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तब उसने युवती की हत्या की बात कबूल कर ली। इस पर पुलिस ने आरोपी परमेश्वर को धारा ३०२, २०१ के तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुनील सिंह, एएसआई मनोज कुमार, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, विशाल मिश्रा, आरक्षक नन्दकिशोर राजवाड़े, शोभनाथ कुशवाहा, अंबिका सिंह व अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।
योजना बनाकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि युवती मजदूरी का कार्य आरोपी परमेश्वर के साथ अक्सर करती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। युवक द्वारा जब दूसरी लडक़ी से शादी की तैयारी किए जाने की खबर युवती को मिली, तब युवती उस पर शादी का दबाव प्रेमी पर बनाने लगी। इस पर प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। फिर घटना दिवस 18 अप्रैल को कल्याणपुर जंगल में मिलने उसे बुलाया और वहीं पर हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया। इसके पश्चात आरोपी ने 23 अप्रैल को दूसरी शादी भी कर ली थी। शादी के बाद चौथी रस्म के दिन ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।