script

ओएलएक्स पर युवक को पसंद आई स्कूटी, बेचने वाले ने खुद को आर्मी का जवान बताकर ऐसे लगाई हजारों रुपए की चपत

locationअंबिकापुरPublished: Jul 06, 2020 06:47:19 pm

Online crime: शहर का युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठगी का एहसास होने पर थाने में दर्ज कराई शिकायत

ओएलएक्स पर युवक को पसंद आई स्कूटी, बेचने वाले ने खुद को आर्मी का जवान बताकर ऐसे लगाई हजारों रुपए की चपत

Online swindle

अंबिकापुर. ऑनलाइन ठगी (Online crime) के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं, इसके बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर से आया है। ओएलएक्स एप्प पर एक व्यक्ति की स्कूटी पसंद आने पर शहर के एक युवक ने उससे सौदा तय किया। (Online crime)
उसे स्कूटी तो नहीं मिली लेकिन 22 हजार 100 रुपए की चपत अज्ञात व्यक्ति ने आर्मी का जवान बनकर लगा दी। ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

शहर के बौरीपारा महादेव गली निवासी विशाल रावत पिता जवाहर को सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन खरीदना था। इसके लिए वह 18 जून की शाम ओएलएक्स एप्प पर पुरानी गाड़ी देख रहा था। इसी बीच टिकेश नेताम के नाम से बनी आईडी पर उसे एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एलवाई-2149 पसंद आ गई।
आईडी पर उसने चैट किया तो टिकेश नेताम ने खुद को आर्मी का जवान बताया। 15 हजार में सौदा तय होने के बाद उसने अपने व्हाट्सएप्प नंबर 8403012046 से वाहन का फोटो व अन्य दस्तावेद भेजा। 29 जून को उसने उक्त नंबर से कॉल कर स्कूटी ट्रांसफर करने के नाम पर 3 हजार रुपए की मांग की।
इस पर पीडि़त ने बौरीपारा स्थित लव किराना स्टोर से गुगल पे आईडी 5350959230 पर 3 हजार रुपए डाल दिया। रुपए डालने के बाद उसने कहा कि 30 जून को उसको स्कूटी मिल जाएगी। 30 जून को स्कूटी नहीं मिलने पर पीडि़त ने कॉल किया तो उसने 5 हजार रुपए ट्रांसपोर्ट चार्ज के नाम पर मांगे।
5 हजार गुगल पे करने के बाद उसने अपने साथी का मोबाइल नंबर 7014933175 दिया और कहा कि ये ही आपके पास स्कूटी पहुंचाएगा। (Online crime)


साथी ने भी ऐसे लगाई चपत
कथित आर्मी जवान के साथी ने मोबाइल नंबर 7014933175 से कॉल कर 5 हजार 500 रुपए की डिमांड की। इस पर उसने 5 हजार ही होने की बात कही और गुगल पे कर दिया। थोड़ी देर बाद उसने फिर कॉल कर कहा कि पूरा पैसा डालना होगा तो 500 रुपए उधार लेकर डाला।
इसके बाद फिर उसने कॉल किया और कहा कि आपको पूरे 5500 रुपए एक बार में डालने होंगे। इस पर उसने अपने भाई से कर्ज लेकर साढ़े 5 हजार डाल दिए। टाइम आउट की बात कहकर उसने 3100 रुपए और युवक से ले लिए।

22 हजार 100 रुपए की हुई ठगी
टिकेश नेताम के साथी द्वारा फिर 8 हजार रुपए की मांग की जाने लगी तो युवक को ठगी (Online crime) का एहसास हुआ। 22 हजार 100 रुपए गंवाने के बाद युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो