script200 का रिचार्ज कराकर कमाए 500 रुपए, 700 में 1500, जब 3 हजार का कराया तो उड़ गए होश | Online fraud: Earned 500 Rs by recharging 200, when recharge 3000 then | Patrika News

200 का रिचार्ज कराकर कमाए 500 रुपए, 700 में 1500, जब 3 हजार का कराया तो उड़ गए होश

locationअंबिकापुरPublished: Sep 15, 2021 06:42:23 pm

Online Fraud: घर बैठे हजारों रुपए कमाने का फार्मासिस्ट (Farmacist) के मोबाइल पर आया था लिंक, बढ़ता गया लालच (Greed)

Online swindle

Online fraud

अंबिकापुर. ऑनलाइन ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पढ़े-लिखे लोग भी लालच में आकर अपने बैंक खाते से रुपए गंवा रहे हैं। एक फार्मासिस्ट घर बैठे रुपए कमाने की लालच में 48 हजार 7 सौ रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के केदारपुर निवासी सुभाष पांडेय के मोबाइल पर 13 सितंबर को घर बैठे रुपए कमाने का एक लिंक आया था। उसने लिंक खोलकर दिए गए मोबाइल नम्बर पर बात की तो बताया गया कि पहले आप 200 रुपए का रिचार्ज करो। रिचार्ज करने के बाद उसके खाते में 500 रुपए आ गए।
इसके बाद 700 रुपए का रिचार्ज करने को बोला गया। रिचार्ज करने पर 15 सौ रुपए वापस आ गए। लालच बढऩे पर 3 हजार का रिचार्ज किया तो वापस नहीं आया और 18 हजार रुपए खाते से कट गया।

सहेली द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर फंस गई 12वीं की छात्रा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जाना पड़ा थाना

सुभाष ने जब रुपए कटने की जानकारी उसने अज्ञात शख्स को दी तो उसने बताया कि रुपए वापस आ जाएंगे, लेकिन आपको किसी दूसरे का खाता नंबर देना होगा, रुपए उसी खाते में डाला जाएगा। उसके झांसे में आकर उसने अपनी मां का खाता नंबर दे दिया। फिर मां के खाते से 35 हजार रुपए कट गए।

आपकी लाडली बेटी के जन्म का 20 हजार रुपए खाते में डाल दिया हूं, चेक कर लीजिए, देखते ही नर्स रह गई हैरान


थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
मां के खाते से जब रुपए गायब हो गए तो उसे ठगी (Swindle) का एहसास हुआ, इसके बाद सुभाष ने दोनों खाते को बंद कराया और इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 व 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो