अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन की मांग: कल रेणुकूट स्टेशन से शुरु होगी पदयात्रा, सभी प्रस्तावित 11 स्टेशन पर होगी सभा
अंबिकापुरPublished: Aug 31, 2023 07:58:27 pm
Ambikapur-Renukoot Rail line Padyatra: अंबिकापुर के महामाया मंदिर में पूजा कर रेणुकूट के लिए रवाना हुए पदयात्री, सुबह 10 बजे राज्यसभा सांसद द्वारा पदयात्रियों को संबोधित करने के बाद शुरु होगी पदयात्रा
अंबिकापुर. Ambikapur-Renukoot Rail line Padyatra: अंबिकापुर-रेणुकूट रेल विस्तार को लेकर सरगुजा क्षेत्रीय सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा हेतु सरगुजा की आराध्य मां महामाया के मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्री रेणुकूट के लिए रवाना हुए। यह पदयात्रा 1 से 4 सितंबर तक रेणुकूट से अंबिकापुर तक आयोजित है। इस पदयात्रा के दौरान रेलवे (Railway) द्वारा प्रस्तावित समस्त 11 स्टेशनों पर सभा एवं पदयात्रा का आयोजन रेल संघर्ष समिति द्वारा किया जाएगा। 1 सितंबर को रेणुकूट स्टेशन से पदयात्रा शुरु होगी, जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की उपस्थिति में सभा का भी आयोजन होगा। इसके बाद यात्रा आगे के लिए रवाना होगी।