scriptअगर पैन कार्ड खो जाए तो न लें टेंशन, तत्काल करें ये प्रोसेस, घर पहुंच जाएगा कार्ड | PAN card: If PAN card lost then do not take tension, do this process | Patrika News

अगर पैन कार्ड खो जाए तो न लें टेंशन, तत्काल करें ये प्रोसेस, घर पहुंच जाएगा कार्ड

locationअंबिकापुरPublished: Nov 18, 2021 10:27:03 am

PAN card news: आधार कार्ड (Aadhaar card) की तरह ही पैन कार्ड भी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Important documents) में से एक है, यह किसी भी प्रकार के प्रूफ, वित्तीय लेनदेन, बैंकों में खाता खोलने, किसी चीज में इन्वेस्ट करने में जरूरी होता है, ऐसे में यह खो जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं

pan_card1.jpg
PAN Card News: आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर भी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसकी जरूरत समय-समय पर पड़ती रहती है। इसे बेहद संभाल कर रखा जाता है, यदि यह खो भी जाए तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, एक छोटा सा प्रोसस कर आप डुप्लीकेट कार्ड पा सकते हैं और अपना रुका काम जारी रख सकते हैं।
पैन कार्ड किसी भी प्रकार के प्रूफ, वित्तीय लेनदेन, बैंकों में खाता खोलने, किसी चीज में इन्वेस्ट करने में जरूरी होता है, ऐसे में यह खो जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं।

यदि आपको अपने पैन कार्ड (PAN Card) में कोई जरूरी बदलाव नहीं करना है तो इसे आसानी से रीप्रिंट करवा सकते हैं। कुछ दिनों बाद ही आपका पैन कार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

नया पैन कार्ड के लिए करें ये प्रोसेस
1. पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए इसकी ऑफिशयल वेबसाइट https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint या TIN-NSDL जो कि Income Tax Department की वेबसाइट पर जाना होगा।
2. पेज खुलने पर आपको पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म की तारीख आदि डिटेल्स के साथ एक रिक्वेस्ट फॅार्म भरना होगा।

अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस


3. इसके बाद कैप्चा कोड लिखकर सबमिट करना होगा।
4. आगे के प्रोसेस के लिए यूजर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
5. खुले हुए पेज पर consumer section पर क्लिक करें और पैन कार्ड सुधार के लिए फाइल करें।

किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम


6. पेज पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी. सभी दस्तावेजों को भी सत्यापित करना पड़ेगा।
7. लास्ट में आपको कार्ड को फिर से रीप्रिंट कराने के लिए फीस जमा करनी होगी और सबमिट करना होगा।
8. कुछ दिनों बाद आपका पैन कार्ड आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो