scriptपंचायत मंत्री टीएस ने खरीदी केंद्रों का किया लोकार्पण, कहा- गांव के पास ही केंद्र खुलने से किसानों को होगी सहूलियत | Panchayat Minister:Panchayat Minister inaugrated paddy purchase center | Patrika News

पंचायत मंत्री टीएस ने खरीदी केंद्रों का किया लोकार्पण, कहा- गांव के पास ही केंद्र खुलने से किसानों को होगी सहूलियत

locationअंबिकापुरPublished: Nov 28, 2020 11:04:32 pm

Panchayat Minister: पंचायत मंत्री ने खरीदी केंद्रों (Paddy procurement center) रामपुर व परसा तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति करजी तथा खैरबार का किया लोकार्पण

पंचायत मंत्री टीएस ने खरीदी केंद्रों का किया लोकार्पण, कहा- गांव के पास ही केंद्र खुलने से किसानों को होगी सहूलियत

Panchayat Minister TS inaugrated Paddy procurement center

अंबिकापुर. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति करजी एवं खैरबार तथा धान खरीदी केंद्र रामपुर एवं परसा का लोकार्पण पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (Panchayat Minister) ने ग्राम करजी में किया। उन्होंने कहा कि गांव के पास ही खरीदी केंद्र (Procurement center) खुलने से किसानों को सहूलियत होगी।

पंचायत मंत्री ने कहा कि धान खरीदी केंद्र खुल जाने से किसानों को काफी सहयोग मिलेगा। पहले धान खरीदी केंद्र (Paddy procurement center) दूर होने से किसानों को काफी असुविधा होती थी, अब ग्राम के करीब ही धान खरीदी केंद्र खुल जाने से काफी राहत मिलेगी। एक ओर जहां भीड़ कम होगी, वहीं आवागमन की दूरी भी कम होगी।
किसानों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी (Good news) है और राहत वाली बात है, लंबे समय से यह मांग थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिती करजी एवं खैरबार में खुलने से भी किसानों को काफी सुविधा मिलेगी, सभी को बधाई।
ज्ञात हो कि इसके लिए जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने काफी प्रयास किया था तथा जिला पंचायत चुनाव के दौरान स्वयं धान खरीदी केंद्र (Paddy procurement center) जाकर किसानों की समस्या को देखते हुए वादा किया था कि जल्द ही इसकी सुविधा मिलेगी।

ये रहे उपस्थित
इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रामदेव राम, वनौषधि एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव,
विनय शर्मा बंटी, जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा, जनपद अध्यक्ष ननकी सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु दास महंत, मो. इस्लाम, इंद्रजीत सिंह धंजल, सैयद अख्तर सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो