9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों ने शुरु की अनिश्चतकालीन हड़ताल
Patwari strike: भुइयां सॉफ्टवेयर की समस्या दूर करने, पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर चल रही हड़ताल

अंबिकापुर. राजस्व पटवारी (Patwari) संघ छग के प्रांतीय आह्वान पर 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिले भर के पटवारी 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike) पर चले गए हैं। एसबीआई कलक्टोरेट शाखा के सामने पटवारियों की हड़ताल शुरू हो गई है।
संघ की प्रमुख मांगों में भुइयां की समस्या दूर कर सारे संसाधन उपलब्ध कराना, 45 वर्ष या सेवा अवधि 20 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति, 50 प्रतिशत पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, बिना विभागीय जांच के एफआईआर नहीं करने, टीए प्रतिमाह 1 हजार रुपए करने, वेतन विसंगति का निराकरण,
माओवाद प्रभावित जिलों में नक्सल भत्ता, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करना व स्टेशनरी भत्ता प्रतिमाह 1 हजार रुपए किया जाना शामिल है।
इस आंदोलन में श्रीकांत चौबे, अमितेष स्वर्णकार, प्रिया अग्रवाल, श्रवण पांडेय, गोपाल सोनी, दयाशंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार, गणेशदत्त मिश्रा, सितेश मिश्रा, शंभू गुप्ता, अरविंद सोनवानी व अन्य पटवारी शामिल हैं।
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संघ ने भी किया समर्थन
पटवारियों की मांगों का कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संघ के कौशलेंद्र पांडेय, कमलेश सोनी, आलोक सिंह, अशोक सिन्हा ने धरना स्थल पहुंचकर समर्थन किया।
अब पाइए अपने शहर ( Ambikapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज