scriptपंचायत मंत्री के सामने पार्षदों ने रखीं समस्याएं, कहा- पीडीएस सिस्टम में हितग्राहियों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार बेहद जरूरी | PDS system: Councilors put his problems in front of Panchayat Minister | Patrika News

पंचायत मंत्री के सामने पार्षदों ने रखीं समस्याएं, कहा- पीडीएस सिस्टम में हितग्राहियों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार बेहद जरूरी

locationअंबिकापुरPublished: Dec 16, 2020 11:58:35 pm

PDS System: समीक्षा बैठक में पार्षदों ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (Panchayat Minister) के समक्ष रखी अपनी-अपनी बात, पट्टा वितरण (Patta distribution) में देरी का मामला भी रखा गया

पंचायत मंत्री के सामने पार्षदों ने रखीं समस्याएं, कहा- पीडीएस सिस्टम में हितग्राहियों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार बेहद जरूरी

Panchayat Minister TS Singhdeo

अम्बिकापुर. नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर, एमआईसी सदस्य एवं कांग्रेस पक्ष के पार्षदों सहित निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Panchayat Minister TS Singhdeo) ने होटल मयूरा में ली। इस दौरान निगम के पार्षदों ने जानकारी दी कि पीडीएस सिस्टम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नवीन कार्ड बनने के बाद काफी लोगों का नाम दूसरे-दूसरे पीडीएस सेंटर (PDS center) में चले जाने से हजारों हितग्राही परेशान हैं, इसे व्यवस्थित कराना बेहद जरूरी है।


वहीं पार्षदों ने राजीव आश्रय योजना के माध्यम से 30 नम्बर 2018 के पूर्व काबिज लोगों के पट्टा वितरण में देरी का मामला भी रखा। 152 प्रतिशत प्रीमियम जमा करने पर पट्टा दिए जाने के प्रकरण पर भी देरी को लेकर पार्षदों ने अपनी बात रखी।
जल आवर्धन योजना, पेंशन के नवीन प्रकरण, अमृत मिशन योजना के कनेक्शन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय सहित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की, जिस पर अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा तथा इसके निदान के लिए विभाग के साथ मिलकर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
पंचायत मंत्री के सामने पार्षदों ने रखीं समस्याएं, कहा- पीडीएस सिस्टम में हितग्राहियों को हो रही परेशानी, व्यवस्था में सुधार बेहद जरूरी
वहीं पूर्व में विभिन्न विभागों में हुए कार्य, आगामी वर्ष की कार्ययोजना सहित बजट व कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर समस्याओं के निदान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


निगम के राजस्व की वृद्धि की दी जानकारी
निगम के राजस्व की वृद्धि को लेकर निगम (Ambikapur Nagar Nigam) द्वारा किये जा रहे प्रयास एवं आगामी योजना की जानकारी पीडब्ल्यूडी प्रभारी शफी अहमद ने दी। स्वछता पर आगामी समय में किये जाने वाले कार्य की जानकारी महापौर डॉ. अजय तिर्की ने दी। सभापति अजय अग्रवाल ने राशन सोसायटियों को व्यवस्थित करने के लिए सुझाव दिए।

ये रहे उपस्थित
इस दौरान औषधि एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, निगम आयुक्त हरीश मंडावी, एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, विनोद एक्का, शैलेन्द्र सोनी, देवेंद्र सिंह रावत, सुभाष पैंकरा, संध्या रवानी, शमा परवीन सहित सभी कांग्रेसी पार्षद एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो