scriptPeople are against SECL : They was locking SECL Office for 3 hours. | नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस का घेराव, गेट पर जड़ा ताला | Patrika News

नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस का घेराव, गेट पर जड़ा ताला

locationअंबिकापुरPublished: Nov 08, 2022 09:09:08 pm

महामाया खुली खदान के प्रभावित भू-स्वामियों ने नौकरी की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन, एक सप्ताह पूर्व ही मांग नहीं माने जाने पर प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस का घेराव, गेट पर जड़ा ताला
नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस का घेराव, गेट पर जड़ा ताला
जरही/भटगांव. कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में जरही, सेंधवपारा, दुरती के ग्रामीणों मंगलवार को एसईसीएल जीएम ऑफिस के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी की। ताला बंद करने से जीएम ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी 3 घंटे तक भीतर ही फंसे रहे। खदान प्रभावित भू-स्वामियों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.