scriptवैट घटाने से पेट्रोल में 78 पैसे और डीजल में 1.44 रुपए ही हुए कम, भाजयुमो ने पेट्रोल भराने वालों को बांटा लॉलीपॉप | Petrol-diesel price: Unique protest by BJYM on decrease VAT | Patrika News

वैट घटाने से पेट्रोल में 78 पैसे और डीजल में 1.44 रुपए ही हुए कम, भाजयुमो ने पेट्रोल भराने वालों को बांटा लॉलीपॉप

locationअंबिकापुरPublished: Nov 24, 2021 10:22:40 pm

Petrol-Diesel Price: भाजयुमो ने प्रदेश सरकार (State Government) के खिलाफ किया अनूठा प्रदर्शन (Unique protest), भाजयुमो का कहना कि 1000 रुपए का राजस्व घाटा (Revenue loss) दिखाकर प्रदेश सरकार ने जनता के साथ किया है छलावा

BJYM protest

BJYM distributed lolipop

सूरजपुर. भाजयुमो सरगुजा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (Congress Government) द्वारा पेट्रोल में 78 पैसे एवं डीजल में 1.44 रुपए कम किए जाने और जनता के साथ किए गए मजाक को लेकर विरोध जताते हुए अंबेडकर चौक स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल डालने आए हुए लोगों को लॉलीपॉप बांटे व प्रदेश सरकार के छलावे का विरोध किया।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने दीपावली के दिन पेट्रोल में 5 तथा डीजल पर 10 रुपए कम किए थे। इसके बाद विभिन्न राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर जनता को महंगाई से राहत दिलाई।
लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल में 78 पैसे एवं डीजल में 1 रुपए 44 पैसे घटाकर 1000 करोड़ राजस्व का नुकसान दिखाते हुए जनता को छलने का काम किया है।

राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर 25 प्रतिशत वैट (VAT) के साथ २ प्रतिशत अतिरिक्त सेस वसूला जा रहा है। सरकार द्वारा लिए जा रहे अधिक वैट तथा सेस की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना छत्तीसगढ़ में कही अधिक हैं। इसके विरोध व जनता को दिए गए लॉलीपॉप के विरोध में हमने लोगों के बीच लॉलीपॉप बांटा है।

भाजपा किसान मोर्चा का हल्ला बोल, कहा- कांग्रेेस को वोट देकर अब पछता रहा है किसान वर्ग


प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शन में रविकांत उरांव, संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, शानू कश्यप, वीर सोनी, हर्ष जायसवाल, अनुराग शुक्ला, गोलू यादव, अनीश सिंह, विनाल गुप्ता, श्रीधर केसरी, सूरज मंडल, दिव्यांशु केशरी, अनिरुद्ध मिश्रा,
निशांत सिंह, दीपक यादव, गायक रजक, सौरभ मिश्रा, मनीष दुबे, अभिजीत पांडे, अभिषेक तिवारी, दीपेश सिंह, दीपू पांडे, विशाल सिंह, हिमांशु सिंह, रोनी मिश्रा, परमेश मिश्रा, सोनू तिवारी, मनीष सिंह व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो