scriptथाने में घुसकर आरक्षक की पिटाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पार्षद समेत 6 अभी भी फरार | Police beaten case: 3 accused arrested in police beaten case | Patrika News

थाने में घुसकर आरक्षक की पिटाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पार्षद समेत 6 अभी भी फरार

locationअंबिकापुरPublished: Mar 02, 2021 08:25:44 pm

Police beaten case: शहर सहित जिलेभर में काफी किरकिरी होने के बाद पुलिस (Surguja Police) ने आरोपियों पर दर्ज की थी एफआईआर, पिटाई का फुटेज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर हुआ वायरल

थाने में घुसकर आरक्षक की पिटाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पार्षद समेत 6 अभी भी फरार

Beaten accused arrested

अंबिकापुर. कोतवाली परिसर में घुसकर आरक्षक के साथ मारपीट (Constable beaten) करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पार्षद समेत 6 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय (Court) में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।

अंबिकापुर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक सतेन्द्र दुबे की ड्यूटी 27 फरवरी को न्यायालय में लगाई गई थी। रात करीब 9 बजे थाने में ड्यूटी से वापसी एवं रात की ड्यूटी देखने वह कोतवाली आया था। उस समय थाने में बैठे 3 युवक तेज आवाज में गाली-गलौज व फोन पर बातचीत कर रहे थे। (Police beaten case)
यह देख आरक्षक द्वारा उन्हें मना किया गया तो नाराज युवक अपने परिजनों को फोन कर थाने में बुलाने लगे और आरक्षक को धमकाते हुए अपना नाम यश सिंह, अंशु वैष्णव व अर्पित मौर्य होना बताकर बोले कि तेरे में जितना दम है लगा ले, अभी तेरी वर्दी उतरवाता हूं।
इसके कुछ देर बाद शहर के पार्षद दीपक मिश्रा, यश की मां, संकेत सिंह, कुणाल सिंह, अजय प्रसाद, ललित वैष्णव एवं अन्य लोग दोपहिया व चारपहिया वाहन में आए और थाने में बैठे तीनों युवकों से पूछा कि कौन था, इसके बाद तीनों युवकों ने जैसे ही आरक्षक सतेंद्र दुबे की ओर इशारा किया, सभी मिलकर उसकी पिटाई करने लगे।
इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच-बचाव किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कई घंटे गुजरने के बाद यश सिंह, अंशु वैष्णव, अर्पित मौर्य, दीपक मिश्रा, यश की मां, संकेत सिंह, कुणाल सिंह, अजय प्रसाद, ललित वैष्णव व अन्य के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 506, 332, 186, 353 अपराध दर्ज किया।

घटना के तीसरे दिन 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के तीसरे दिन आरोपी अर्पित मौर्य पिता अजय कुमार प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी चोपड़ापारा, आयुष वैष्णव उर्फ अंशु पिता ललित कुमार उम 19 वर्ष निवासी गांधी चौक के पास, अजय कुमार प्रसाद पिता राम बिलास प्रसाद उम 46 वर्ष निवासी चोपड़ापारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं शेष ६ अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

इधर भाजपा बोली- शहर में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं
कोतवाली थाने में हुई पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की घटना की निन्दा कर भाजपा नगर मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
थाने में घुसकर आरक्षक की पिटाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पार्षद समेत 6 अभी भी फरार
भाजपा (BJP) नगर मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस अधीक्षक को शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया तथा नगर के गली-मोहल्लों में पुलिस की गश्त बढाने की मांग की।
भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने कोतवाली थाने में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुऐ आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी तथा शहर की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए उसे दुरूस्त करने की मांग की।

भाजपा प्रतिनिधिमण्डल में भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, नगर महामंत्री दीपक सिंह तोमर, छोटू थॉमस, गौतम विश्वकर्मा, पंकज गुप्ता, सर्वेश तिवारी, शरद सिन्हा, शंभू सोनी, विशाल सिंह देव, रवि जायसवाल, वेदप्रकाश गोयन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो