यदि आपने 10 हजार रुपए हर महीने निवेश करने का मन बना लिया है तो इसकी रेग्यूलरिटी बनाए रखें। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस के अलावा सरकारी व निजी बैंक भी आवर्ती जमा (RD) की सुविधा प्रदान करते हैं। यदि आप लगातार 3 महीने तक रुपए जमा नहीं कर पाते हैं तो 1 प्रतिशत जुर्माना लगेगा, चौथे महीने रुपए जमा नहीं करने पर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।
मिलता है चक्रवृद्धि ब्याज
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (आवर्ती जमा योजना) में 5 साल के लिए खाता खोला जाता है, जबकि बैंक 6 महीने से लेकर 3 साल तक की सुविधा प्रदान करते हैं। इसमें जमा धन पर ब्याज की गणना हर तिमाही होती है, यह ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से जोड़ा जाता है। अप्रैल 2020 से पोस्ट ऑफिस द्वारा 5.8 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
ऐसे मिलेंगे 16 लाख रुपए से अधिक
यदि आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (RD Scheme) में हर महीने 10 हजार रुपए जमा करते हैं तो 5.8 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 10 साल बाद आपको 16 लाख 28 हजार 963 रुपए मिलेंगे।
आरडी पर कटता है टैक्स
पोस्ट ऑफिस (Post Office scheme) की आरडी स्कीम में निवेश पर टीडीएस (TDS) काटा जाता है। यदि आपने 40 हजार रुपए से ज्यादा जमा किया है तो 10 प्रतिशत की दर से वार्षिक टैक्स लगेगा। आरडी पर मिला ब्याज भी टैक्सेबल होता है। जिन जमा कर्ताओं की कोई टैक्सेबल इनकम नहीं हैं वे फॉर्म 15जी जमा कर छूट का दावा कर सकते हैं।