scriptये स्कीम आपको दिलाएगी 35 लाख रुपए, बस हर महीने जमा करना होगा 1411 रुपए | Post Office Scheme: This scheme gave you 35 lakh on deposit of 1411 Rs | Patrika News

ये स्कीम आपको दिलाएगी 35 लाख रुपए, बस हर महीने जमा करना होगा 1411 रुपए

locationअंबिकापुरPublished: Jan 13, 2022 05:19:07 pm

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम है काफी फायदेमंद (Benificial scheme), महीनेभर में आप इतनी छोटी राशि बचाकर निर्धारित समय में पा सकते हैं मोटा मुनाफा, छोटी सी बचत से मिले ये रुपए भविष्य (Future) में ये आएंगे काम

Utility News

POst scheme

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस द्वारा उपभोक्ताओं के लिए कई स्कीम चलाए जा रहे हैं, इनमें निवेश कर लोग काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं। पोस्ट ऑफिस में रिटर्न की गारंटी होती है। यहां बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट भी मिलता है। यहां निवेश करने पर जोखिम कम और सुरक्षा (Security) ज्यादा होती है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Indian Post office) की ऐसी ही एक स्कीम में बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें हर महीने 1411 रुपए जमा कर 60 साल की उम्र में 34.60 लाख रुपए मिल जाएंगे। यह पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (RPLI) है, जो एक तरह की बीमा योजना है। इसमें गांव के लोग निवेश (Deposit) करते हैं जिससे उन्हें फायदा होता है।

19 से 60 साल की उम्र तक का है बंधन
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में गांवों में रहने वाला 19 से 60 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इस स्कीम में सालाना कम से कम 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करना होता है, जो तिमाही, छमाही व सालाना होता है। इस स्कीम में यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4 साल तक रुपए जमा करना पड़ेगा। 5वें साल में लोन लेने की प्रक्रिया भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में है ये धमाकेदार स्कीम, सिर्फ एक बार इन्वेस्ट और हर महीने होगी फिक्स कमाई, पति-पत्नी ले सकते हैं लाभ


ऐसे मिलेंगे करीब 35 लाख रुपए
यदि गांव का कोई भी युवा 19 साल की उम्र में इस स्कीम के तहत निवेश करना शुरु करता है तो 10 लाख की पॉलिसी को 55 साल तक के लिए लेना पड़ेगा। इसका मंथली प्रीमियम 1515 रुपए आएगा। 55 साल की उम्र में आपको मेच्योरिटी राशि 31 लाख 60 हजार रुपए मिल जाएंगे।
यदि आप इसमें 58 साल तक की उम्र तक निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर 33 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे। इसमें मासिक प्रीमियम (Monthly premium) 1463 रुपए बनेगा। वहीं 60 साल की उम्र तक निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको 34 लाख 60 हजार रुपए मिलेंगे। इसमें आपको मंथली प्रीमियम 1411 रुपए जमा करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नहीं है कोई रिस्क, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए


ग्रामीण जनता को बीमा कवर प्रदान करना है उद्देश्य
ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) भारत में रहने वाले ग्रामीणों के लिए 1955 में शुरु किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में रहने वाले लोगों को बीमा कवर (Insurance Cover) प्रदान करना है। इस स्कीम से कमजोर तबके के लोगों को फायदा पहुंचता है तथा वे बीमा के प्रति जागरुक होते हैं। ग्रामीण छोटी-छोटी बचत कर आसानी से इतने रुपए जमा कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो