scriptये है पोस्ट ऑफिस की लखपति बनाने वाली स्कीम, 100 रुपए से भी कम करना पड़ता है जमा | Post Office Scheme: This scheme of post office make you millionaire | Patrika News

ये है पोस्ट ऑफिस की लखपति बनाने वाली स्कीम, 100 रुपए से भी कम करना पड़ता है जमा

locationअंबिकापुरPublished: Oct 30, 2021 03:42:56 pm

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने उपभोक्ताओं के लिए तरह-तरह के स्कीम (Many scheme) चला रहा है, इसमें जीवन बीमा की तरह भी सुविधाएं दी गई हैं, हर दिन, महीने, तिमाही व सालाना रुपए जमा करने पर एक निश्चित समयावधि में गारंटीड रुपए मिलेंगे, छोटी सी स्कीम शुरु (Start scheme) कर आप लखपति बन सकते हैं

ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम

Post Office Scheme

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने उपभोक्ताओं के लिए तरह-तरह के स्कीम चला रहा है, इसमें जीवन बीमा की तरह भी सुविधाएं दी गई हैं। चाहे तो आप हर दिन, महीने, तिमाही व सालाना रुपए जमा कर सकते हैं। रेग्यूलर रुपए जमा करने पर एक निश्चित समयावधि में गारंटीड रुपए मिलेंगे। आप 100 रुपए से भी कम राशि हर दिन जमा कर लखपति बन सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में ऐसी ही एक स्कीम है जिसमें हर दिन 95 रुपए जमा करने पर गारंटीड 14 लाख रुपए मिलेंगे। इस योजना का नाम है ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम। यह पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना है। आप भी पोस्ट ऑफिस की ‘ग्राम सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’ में निवेश कर सकते हैं।
यह एक एंडोमेंट स्कीम है, जो कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मनीबैक के साथ-साथ बीमा का कवर भी प्रदान करती है। इस योजना का एक और फायदा है कि अगर आप हर दिन मात्र 95 रुपए के हिसाब से इसमें जमा करेंगे तो योजना खत्म होने तक 14 लाख रुपए पा सकते हैं।

2 अवधियों के लिए है ये स्कीम
पॉलिसी सुमंगल स्कीम 2 अवधियों के लिए मिलती है, इनमें 15 साल और 20 साल शामिल हैं। इस पॉलिसी के लिए ग्राहक की न्यूनतम उम्र 19 साल जबकि अधिकतम 45 साल है। 45 साल वाला व्यक्ति 15 साल की अवधि के लिए इस स्कीम को ले सकता है। 20 साल के लिए इस पॉलिसी (Policy) को अधिकतम 40 वर्षीय व्यक्ति ही ले सकता है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में नहीं है कोई रिस्क, 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए


ये है मनी बैक का नियम
15 साल की पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 प्रतिशत के हिसाब से मनी बैक मिलता है। वहीं मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी 40 परसेंट रुपए दिया जाता है।
इसी तरह 20 साल की पॉलिसी में 8 साल, 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20-20 प्रतिशत रुपया मिलता है, बाकी 40 परसेंट मैच्योरिटी पर दिया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस में है ये धमाकेदार स्कीम, सिर्फ एक बार इन्वेस्ट और हर महीने होगी फिक्स कमाई, पति-पत्नी ले सकते हैं लाभ


ऐसे मिलेंगे 14 लाख
हर दिन 95 रुपए के हिसाब से जमा करने पर पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 परसेंट के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। आखिर में 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम अश्योर्ड के रूप में भी मिलेंगे। जब प्रति हजार सालाना बोनस 48 रुपए है,
7 लाख रुपए के सम एश्योर्ड पर वार्षिक बोनस हुआ 33 हजार 600 रुपये, यानी पूरी पॉलिसी की अवधि यानी 20 सालों में बोनस हुआ 6.72 लाख रुपए। 20 सालों में कुल 13.72 लाख रुपये का फायदा होगा। इसमें से बतौर मनी बैक 4.2 लाख रुपए पहले ही मिलेंगे और मैच्योरिटी पर एक साथ 9.52 लाख रुपए दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो