scriptpreparation of new year celebration | खूबसूरत पलटन घाट, नए साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़ | Patrika News

खूबसूरत पलटन घाट, नए साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़

locationअंबिकापुरPublished: Dec 25, 2022 06:22:49 pm

रामानुजगंज की नगर सीमा से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर स्थित पलटन घाट में नए साल मेें पिकनिक मनाने सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी। 1 जनवरी को तो यहां पिकनिक मनाने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है।

खूबसूरत पलटन घाट, नए साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़
खूबसूरत पलटन घाट, नए साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़
अंबिकापुर। रामानुजगंज की नगर सीमा से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर स्थित पलटन घाट में नए साल मेें पिकनिक मनाने सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी। 1 जनवरी को तो यहां पिकनिक मनाने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ झारखंड के रंका, गढ़वा, डालटेनगंज सहित अन्य शहरों से हजारों की संख्या में सैलानी यहां पिकनिक मनाने पहुचते है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.