‘आम नागरिकों के मौलिक व संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करने का कानून है यूसीसी’
अंबिकापुरPublished: Jul 11, 2023 08:32:14 pm
भारत के 22 वें विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर सार्वजनिक और धार्मिक संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों से मांगे जा रहे सुझावों के क्रम में हिंदू जागरण मंच सरगुजा ने संगम चौक से घड़ी चौक व महामाया चौक तक पदयात्रा की।


‘आम नागरिकों के मौलिक व संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करने का कानून है यूसीसी’
अंबिकापुर। भारत के 22 वें विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर सार्वजनिक और धार्मिक संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों से मांगे जा रहे सुझावों के क्रम में हिंदू जागरण मंच सरगुजा ने संगम चौक से घड़ी चौक व महामाया चौक तक पदयात्रा की। इस दौरान व्यवसायियों व आम नागरिकों को यूसीसी के महत्व को रेखांकित करता हुआ 13 बिंदुओं का पत्रक वितरित कर अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर द्वारा ईमेल या उपलब्ध लिंक के माध्यम से समान नागरिक संहिता पर अपने सुझाव व विचार 13 जुलाई तक भेजने का निवेदन किया गया।