शुक्रवार को रात करीब 10 बजे सूरजपुर जिले से शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो वाहन में सवार जशपुर जिले के बाराती (Processionist) वापस लौट रहे थे। वहीं अंबिकापुर की ओर से गैस सिलेंडर लोड 407 वाहन विश्रामपुर की ओर जा रहा था। दोनों वाहन मनेंद्रगढ़ रोड के होंडा शो-रूम के सामने पहुंचे ही थे कि उनकी बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में ये हुए हैं घायल
सड़क हादसे में घायल 7 लोगों में जशपुर जिले के विकटपुर दुलदुला निवासी सेम 35 वर्ष, सुभायह कुजूर पिता शिवान कुजूर 40 वर्ष, सोभन कुजूर पति सुभाष 38 वर्ष, अमोड किण्डो पिता जेमा किण्डो 30 वर्ष, ओमकार साय पिता जगदीश साय 32 वर्ष, कुमारी पति मनसुख 49 वर्ष, सुभाष खलखो पिता विनोद 20 वर्ष शामिल हैं।