पुलिया के डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया गिट्टी लोड हाइवा, युवा ड्राइवर की मौत, 2 घायल
Road accident: क्रशर से गिट्टी लेकर दूसरी जगह जाने के दौरान हुए हादसे (Accident) का शिकार, वाहन में बैठे 2 अन्य कर्मचारियों को आईं मामूली चोटें

अंबिकापुर. बतौली थाना क्षेत्र के गढ़दरहा नाला के पास मंगलवार की सुबह गिट्टी लोड हाइवा अनियंत्रित होकर पुलिया के पास पलट (Hiva overturned) गया। दुर्घटना में ड्राइवर सहित उसमें सवार 3 लोग घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल चालक को शांतिपारा अस्पताल बतौली से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान चालक की मौत (Driver death) हो गई। सूचना पर परिजन पहुंचे तो पुलिस ने पीएम पश्चात शव उन्हें सौंप दिया।
गौरतलब है कि 22 वर्षीय कृष्णा पैकरा बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियों का रहने वाला था। वह हाइवा चलाने का काम करता था। मंगलवार की सुबह बरियों क्रशर से गिट्टी लोड कर बतौली क्षेत्र की ओर जाने निकला था। साथ में कर्मचारी सुरवेन्द्र व मुकेश सिंह भी थे।
वह बतौली रोड स्थित गढ़दरहा नाला के पास जैसे ही पहुंचा टर्निंग के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और नाले पर बनी पुलिया के डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। इससे हाइवा चालक कृष्णा पैकरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं वाहन में सवार सुरवेन्द्र व मुकेश को मामूली चोट आई थी।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
सड़क हादसे (Road accident) में घायल हाइवा सवार तीनों को इलाज के लिए बतौली शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने कृष्णा की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। ड्राइवर की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ambikapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज