scriptगुड़ फैक्टरी में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 39 घायलों में 7 की हालत नाजुक | Road accident: Pickup overturned who full of workers, 39 Injured | Patrika News

गुड़ फैक्टरी में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 39 घायलों में 7 की हालत नाजुक

locationअंबिकापुरPublished: Jan 25, 2020 04:46:45 pm

Road accident: मजदूरों में महिला-पुरुष और युवक-युवतियां शामिल, 7 गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर किया गया रेफर

गुड़ फैक्टरी में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 39 घायलों में 7 की हालत नाजुक

Demp pic

अंबिकापुर. पिकअप में सवार होकर 39 महिला-पुरुष मजदूर शनिवार की सुबह गुड़ फैक्टरी में काम करने जा रहे थे। पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी, इसी बीच पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सभी मजदूर घायल हो गए। हादसे में कुछ मजदूर पिकअप के नीचे दब गए तो कुछ इधर-इधर जा गिरे। (Road accident)
इस दौरान मजदूरों के बीच चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और घायलों को सोनगरा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात 7 मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी 39 महिला-पुरुष मजदूर शनिवार की सुबह करीब 8 बजे पिकअप में सवार होकर ग्राम जगतपुर स्थित गुड़ फैक्टरी में काम करने जा रहे थे। पिकअप का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था।
इसी बीच अचानक ग्राम सकलपुर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि कुछ मजदूर पिकअप के नीचे दब गए जबकि कई सडक़ और खेत में इधर-उधर फेंका गए।

मौके पर मच गई चीख-पुकार
हादसे में पिकअप में सवार सभी 39 मजदूर घायल हो गए। इस दौरान उनके बीच चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे लोग पहुंचे और घायलों को काफी मशक्कत के बाद निकालकर सोनगरा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उनका उपचार शुरु किया।

7 को गंभीर हालत में किया गया रेफर
पिकअप पलटने की घटना में उसमें सवार 7 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात उन्हें अंबिकापुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक घायलों को वहीं छोड़ खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

सरगुजा संभाग की सडक़ हादसे की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Road accident

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो