Video: बाइक को टक्कर मारकर पलट गई ऑटो, दबकर युवती की मौत, 4 महिला समेत 6 घायल
अंबिकापुरPublished: Dec 25, 2022 06:35:18 pm
Road Accident: उदयपुर-रामगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा (Auto accident), घर के सामने खड़ी बाइक को ऑटो ने मारी टक्कर, ऑटो में 8 महिला-पुरुष थे सवार


Auto accident
उदयपुर. Road accident: उदयपुर-रामगढ़ मार्ग पर रविवार की शाम सवारियों से भरी ऑटो ने घर के सामने खड़ी बाइक को पहले तेज टक्कर मारी और बीच सडक़ पर पलट गई। हादसे में ऑटो के नीचे दब जाने से युवती की मौत हो गई, जबकि 4 महिलाए समेत 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस व 108 की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां घायलों का इलाज (Treatment) जारी है, जबकि युवती का शव पीएम के लिए मरच्यूरी में रखवाया गया है। गौरतलब है कि सभी ऑटो में भरकर सुआ नृत्य से मिले धान-चावल बेचने उदयपुर आ रहे थे।