Road Safety World Series T-20: दिलशान ने जड़ा ताबड़तोड़ अद्र्धशतक तो जयसूर्या ने भी खेली महत्वपूर्ण पारी, बांग्लादेश को दिया 214 रनों का लक्ष्य
अंबिकापुरPublished: Sep 27, 2022 05:49:33 pm
Road Safety World Series T-20: रायपुर के शहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज टी-20 का हुआ आगाज, टॉस जीतकर बांग्लादेश लिजेंड्स (Bangladesh Legends) की टीम ने चुनी थी गेंदबाजी, श्रीलंका लिजेंड्स के खिलाडिय़ों ने 5 विकेट खोकर बनाया विशाल स्कोर


Dilshan made half century
अंबिकापुर. Road Safety World Series T-20: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज टी-20 का आगाज मंगलवार को हुआ। यहां सीरिज के शेष बचे 5 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच श्रीलंका लिजेंड्स व बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच दोपहर 3.30 बजे प्रारंभ हुआ। इसमें बांग्लादेश लिजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला तब उल्टा पड़ गया जब श्रीलंका लिजेंड्स के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने बांग्लादेश लिजेंड्स के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं।