शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बयां कर रहे जर्जर स्कूल भवन, संकट के बीच पढ़ाई कर रहे नौनिहाल
अंबिकापुरPublished: Oct 24, 2021 06:42:48 pm
Shabby School buildings: शिक्षा के नाम पर जारी होता है करोड़ों रुपए का फंड (Fund) इसके बावजूद व्यवस्था है बदहाल, कहीं किचन में क्लास लग रहा तो कहीं पंचायत भवन (Panchayat bhavan) में, इसके अलावा जर्जर भवन में भी शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं नौनिहाल


Shabby school buildings
अंबिकापुर. सरगुजा स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) का गृह क्षेत्र होने के बावजूद यहां शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। स्कूल भवनों की स्थिति काफी जर्जर है। इस स्थिति में नौनिहाल कहीं जर्जर स्कूल में पढऩे को मजबूर हैं तो कहीं किचन शेड व पंचायत भवनों में स्कूल जैसे-तैसे संचालित हो रहे हैं।