scriptघर की परछी में बैठकर बारिश होता देख रहा था किशोर, अचानक वहां इस रूप में आ गई उसकी मौत | Sky lightning: 17 year old boy death from sky lightning | Patrika News

घर की परछी में बैठकर बारिश होता देख रहा था किशोर, अचानक वहां इस रूप में आ गई उसकी मौत

locationअंबिकापुरPublished: Jul 25, 2019 09:55:29 pm

Sky lightning: 17 वर्षीय बेटे के दुनिया से चले जाने से घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पसर गया मातम

Death from sky lightning

Sky lightning

अंबिकापुर. 17 वर्षीय एक किशोर अपनी घर की परछी में बैठकर बारिश देख रहा था। इस दौरान तेज गरज के साथ बिजली भी चमक रही थी। अचानक तेज आवाज के साथ वहां आकाशीय बिजली (Sky lightning) गिरी, इसकी चपेट में किशोर आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें : अनोखी शादी : सात फेरों के बाद दूल्हा-दुल्हन को कुएं में फेंका, देखते रह गए सभी, देखें Video

सूरजपुर जिले के जयनगर थानांतर्गत ग्राम करतमा निवासी 17 वर्षीय फगेश कुमार सिंह पिता गुरुदेव प्रसाद बुधवार की शाम करीब 5 बजे अपने घर के सामने की परछी में बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। यह देख किशोर वहीं बैठा रहा। बीच-बीच में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली (Sky lightning) भी चमक रही थी।
यह भी पढ़ें
पति और भैया-भाभी को बचाने फेंका दुपट्टा, खींचने लगी तो खुद भी गिर गई नदी में, चारों नवविवाहितों की डूबकर मौत

इसी बीच अचानक वहां आकाशीय बिजली (Death from sky lightning) गिरी, जिसकी चपेट में फगेश आ गया। आवाज सुनकर भीतर से घरवाले पहुंचे तो वह झुलसकर गंभीर हालत में पड़ा था। इसके बाद परिजन तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर में पसरा मातम
17 वर्षीय बेटे की मौत से माता-पिता जहां सदमे में हैं वहीं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि सरगुजा संभाग में पिछले डेढ़ महीने में आकाशीय बिजली से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

सरगुजा संभाग में आकाशीय बिजली गिरने से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Sky lightning

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो