बारिश से बचने बरगद पेड़ के नीचे बैठा था किसान, अचानक आसमान से गिरी आफत, बैठे हालत में हो गई मौत
अंबिकापुरPublished: Jul 16, 2023 09:30:53 pm
Sky lightning: खेती-किसानी के काम से खेत में गया था किसान, देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शुरु की खोजबीन लेकिन नहीं चला पता, दूसरे दिन महिला ने पेड़ के नीचे शव देख परिजनों को दी सूचना


Demo pic
अंबिकापुर/बतौली. Sky lightning: बतौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुवारपारा में एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह बारिश से बचने के लिए बरगद पेड़ के नीचे बैठा था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इधर पूरी रात वह घर नहीं लौटने पर परिजन खोजते रहे। सुबह बरगद पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पाया गया। उसकी लाश गांव की ही एक महिला ने देखा तो परिजनों व गांव वालों को सूचना दी।