scriptस्कूल से लौट रहे मासूम छात्र का रास्ते में हो गया मौत से सामना, घर आकर बताई ये बात, फिर उनसे हो गई इतनी बड़ी गलती | Snake Bite: 10 year old student death from snake bite | Patrika News

स्कूल से लौट रहे मासूम छात्र का रास्ते में हो गया मौत से सामना, घर आकर बताई ये बात, फिर उनसे हो गई इतनी बड़ी गलती

locationअंबिकापुरPublished: Oct 26, 2021 07:28:41 pm

Snake Bite: नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था 10 वर्षीय मासूम, आनन-फानन में घर पहुंचा और नानी से बताई कि रास्ते में उसके साथ ये हो गया है, अंत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में कराया गया भर्ती लेकिन नहीं बच पाई जान

Snake bite

Snake bite demo pic

अंबिकापुर. Snake Bite: स्कूल से छुट्टी के बाद 10 वर्षीय एक छात्र पगडंडी के रास्ते घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे किसी जहरील सांप ने डस लिया। आनन-फानन में वह घर पहुंच और नानी को ये बात बताई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने बजाय गांव में ही काफी देर तक झाडफ़ूंक कराते रहे।
इससे छात्र की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई तो उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रवाई निवासी मंदीप मिंज उर्फ गोलू पिता शिवलाल 10 वर्ष अपने नानी के घर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिहर में रहता था। वह वहीं पढ़ाई भी करता था। सोमवार की शाम करीब 4 बजे स्कूल से छुट्टी हुई तो वह खेलते-कूदते पगडंडी के रास्ते घर लौट रहा था।

सुबह उठते ही 2 सगी बहनें बोलीं- हमें अच्छा नहीं लग रहा है, फिर दोनों की हो गई मौत, रात में हुई थी ये घटना

इसी बीच उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। सर्पदंश का शिकार छात्र भागता हुआ घर पहुंचा और यह बात उसने नानी व अन्य लोगों को बताई। उसने बताया कि रास्ते में उसे सांप ने डस लिया है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।

गांव में ही कराते रहे झाडफ़ूंक
सर्पदंश (Snake Bite) से पीडि़त छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय परिजनों ने बड़ी गलती कर दी। वे गांव में ही काफी देर तक उसका झाडफ़ूंक कराते रहे। इससे उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गई। यह देख उसे शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया।

जमीन पर सो रहे मां-बेटे को करैत सांप ने डसा, मासूम की मौत, मां जिंदगी-मौत से लड़ रही जंग


मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
शंकरगढ़ अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। मासूम की मौत से उसके माता-पिता सहित अन्य परिजनों में मातम पसर गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो