जानकारी के अनुसार रमकोला के थाना प्रभारी जीएस कंवर प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह ७ बजे अपने कमरे में योगा कर रहे थे। तभी बाहर से उनके कमरे में एक जहरीला सांप घुस आया। योगा करने में व्यस्त होने के कारण थाना प्रभारी की नजर उस पर नहीं पड़ी। इसी बीच सांप ने उनके हाथ की अंगुली में डस लिया। फिर थाना प्रभारी को कुछ काटे जाने का आभास हुआ तो उन्होंने दरवाजे से निकलते उस सांप को देखा।
इसके बाद थाना प्रभारी ने हिम्मत दिखाते हुए अंगुली के पास खुद से चीरा लगा लिया। तब उनको सांप डसने की जानकारी मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी भी कमरे में पहुंच गए। वे बिना देर किए थाना प्रभारी को तत्काल प्रतापपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने तत्काल उनका इलाज प्रारंभ किया, इससे उनकी हालत में सुधार हुआ।
अस्पताल पहुंचे तो नाजुक थी स्थिति
बीएमओ डॉक्टर एके विश्वकर्मा ने बताया कि जब थाना प्रभारी को यहां लाया गया था तब स्थिति नाजुक थी। हॉस्पिटल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया था और अभी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि अभी थाना प्रभारी को चिकित्सकों की निगरानी में रखेंगे। इधर बताया जा रहा है कि सांप पास के ही एक आम के पेड़ के खोह में था। डसने के बाद उसी खोह में चला गया।