इंसानों को बचाने की इस तकनीक से स्नेकमैन सत्यम ने नाग सांप की बचाई जान, राज्य में पहली बार हुआ ऐसा
अंबिकापुरPublished: Dec 01, 2021 03:02:03 pm
Snakeman: स्नेकमैन के नाम से प्रसिद्ध सत्यम द्विवेदी (Snakeman Satyam Dwivedi) ने 2500 जहरीले व बिना जहर वाले सांपों का किया है रेस्क्यू, जिस विधि से नाग सांप (Naan snake) को बचाया वह आम तौर पर डॉक्टर जानवरों को बचाने में करते हैं उपयोग, पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने भी मान ली थी हार


Snakeman Satyam Dvivedi
अंबिकापुर. Snakeman: इंसानों को बचाने के लिए आमतौर पर डॉक्टर सीपीआर तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इस विधि से कई लोगों की जान बच चुकी है। इधर स्नेकमैन के नाम से प्रसिद्ध अंबिकापुर के सत्यम द्विवेदी ने इंसानों को बचाने वाली इस तकनीक का इस्तेमाल नाग सांप पर किया और उसकी जान बच गई, जबकि पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर कहा था कि उसका बच पाना नामुमकिन है।