scriptमुर्गा बेचकर आ रहे पिकअप ड्राइवर के पास मिले 3 लाख, ऑफिसरों ने पूछा तो दिया ये जवाब | SST team seized 3 lakh from pickup driver | Patrika News

मुर्गा बेचकर आ रहे पिकअप ड्राइवर के पास मिले 3 लाख, ऑफिसरों ने पूछा तो दिया ये जवाब

locationअंबिकापुरPublished: Nov 16, 2018 07:18:37 pm

रुपए के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर स्थैतिक निगरानी दल ने जब्त कर लिए रुपए, पिकअप भी थाने में कराया खड़ा

Seized Rupees

Seized Rs

बतौली. सूरजपुर जिले के जयनगर से मुर्गा बेचकर आ रहे पिकअप वाहन से सीतापुर विधानसभा के स्थैतिक निगरानी दल ने 3 लाख रुपए नकद जब्त किए। रुपए के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर उक्त कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा मुख्य मार्ग पर पॉइंट लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। गुरुवार को भी दल द्वारा ग्राम पंचायत बिलासपुर में एनएच पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान झारखंड के पिकअप क्रमांक जेएच 01 सीई 2912 को रूकवाकर तलाशी ली गई तो चालक की सीट के पीछे से 3 लाख रुपए नकद मिले।

Pickup
स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी परशुराम सांडिल्य ने जब चालक गुमला निवासी मो. शाहिद पिता अब्दुल हकीम से रुपए के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस पर टीम ने रुपए को जब्त कर वाहन को बतौली थाने में खड़ा करा दिया। चालक ने बताया कि वह सूरजपुर जिले के जयनगर से मुर्गा बेचकर लौट कर रहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो