scriptStudent fell in waterfall: 11th student fell in waterfall, death | 8 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया 11वीं का छात्र जलप्रपात में गिरा, 24 घंटे बाद मिली लाश | Patrika News

8 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया 11वीं का छात्र जलप्रपात में गिरा, 24 घंटे बाद मिली लाश

locationअंबिकापुरPublished: Dec 05, 2021 07:06:09 pm

Student fell in waterfall: शहर के कार्मेल स्कूल (Carmel school) में अध्ययनरत था छात्र, पैर फिसलने से जलप्रपात में गिरते देख 2 दोस्त बचाने पानी में उतरे लेकिन वे भी डूबने लगे, पुलिस ने तत्काल चलाया तलाशी अभियान (Searching) लेकिन नहीं मिली सफलता, दूसरे दिन गोताखोरों (Resque team) ने निकाली लाश, पिता की कोरोना से हो चुकी है मौत

drowned.jpg
अंबिकापुर. Student fell in waterfall: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघी जलप्रपात में डूबने से 11वीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्र की मौत हो गई। वह शनिवार को अपने 8 अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने घाघी जलप्रपात गया था। यहां अचानक उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब (Drowned) गया। उसके 2 दोस्त बचाने पानी में उतरे तो वे भी डूबने लगे। यह देख अन्य दोस्तों ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाला पर मृतक को निकालने में असफल रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों (Resque Team) की मदद से उसकी तलाशी शुरू की गई। पर पत्थर के समीप फंसे होने के कारण गोताखोर वहां नहीं पाए। दूसरे दिन गोताखोरों ने छात्र की लाश बाहर निकाली। कुछ माह पूर्व ही कोरोना से उसके पिता की भी मौत हो चुकी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.