scriptSuicide: 10th student commits suicide after writting Sorry papa | सुसाइड नोट में ‘सॉरी पापा’ लिखकर 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, लगा रखा था इयर फोन व चश्मा | Patrika News

सुसाइड नोट में ‘सॉरी पापा’ लिखकर 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, लगा रखा था इयर फोन व चश्मा

locationअंबिकापुरPublished: Oct 13, 2022 08:46:44 pm

Commits suicide: प्रतापपुर का रहने वाला था छात्र, चांदनी चौक में रहकर निजी स्कूल (Private school) में करता था पढ़ाई, दो दिन पहले आया था अद्र्धवार्षिक परीक्षा (Half yearly exam) का परिणाम, अच्छे नंबर से हुआ था पास

Commits suicide
Suicide note
अंबिकापुर. Commits suicide: किराए के मकान में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर मूलत: प्रतापपुर का रहने वाला था। वह शहर के चांदनी चौक में किराए के मकान में रहकर ओपीएस स्कूल में पढ़ाई करता था। दशहरा की छुट्टी में वह घर गया था। दो दिन पूर्व स्कूल द्वारा रिजल्ट जारी किया गया था। परिजन उसे अंबिकापुर छोडक़र गए थे। रिजल्ट भी अच्छा था। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतक माता-पिता का एकलौता बेटा था। कमरे में सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है। सुसाइड नोट में महज ‘सॉरी पापा’ लिखा हुआ है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.