scriptस्वास्थ्य मंत्री टीएस की मां व सरगुजा रियासत की राजमाता के 13वीं कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल, पूर्व सीएम रमन-जोगी समेत ये मंत्री भी | Surguja Rajmata: CG Governor reached in Surguja Rajmata 13th programme | Patrika News

स्वास्थ्य मंत्री टीएस की मां व सरगुजा रियासत की राजमाता के 13वीं कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल, पूर्व सीएम रमन-जोगी समेत ये मंत्री भी

locationअंबिकापुरPublished: Feb 22, 2020 03:04:03 pm

Surguja Rajmata: रघुनाथ पैलेस में रखा गया है कार्यक्रम, सरगुजा रियासत की राजमाता का 10 फरवरी को दिल्ली के मेदांता हास्पिटल में हुआ था निधन

स्वास्थ्य मंत्री टीएस की मां व सरगुजा रियासत की राजमाता के 13वीं कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल, पूर्व सीएम रमन-जोगी समेत ये मंत्री भी

Rajmata, Governor Anusuiya Uikey, Dr. Raman Singh and Ajeet Jogi

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता, अविभाजित मध्यप्रदेश में रहीं कैबिनेट मंत्री व पूर्व सरगुजा रियासत की राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का शनिवार को 13वीं कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उईके दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचीं।
वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी भी कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। दोपहर 3.45 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष स्टेट प्लेन से दरिमा एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। सभी राजमाता (Surguja Rajmata) को श्रद्धांजलि देंगे।

गौरतलब है कि पूर्व सरगुजा रियासत की राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का 10 फरवरी की देर शाम दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 12 फरवरी को रानी तालाब में किया गया था।
अंतिम संस्कार कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत छत्तीसगढ़ का लगभग पूरा मंत्रीमंडल शामिल हुआ था। 22 फरवरी को राजमाता का 13वीं कार्यक्रम अंबिकापुर के रघुनाथ पैलेस में चल रहा है। इसमें शामिल होने और श्रद्धांजलि देने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके समेत जाने-माने राजनेता पहुंच चुके हैं।

ये भी पहुंचे अंबिकापुर
राजमाता के 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत अन्य भी अंबिकापुर पहुंच चुके हैं।

शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था
राजमाता के 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने राजनेताओं व विशिष्ट लोगों के आगमन के मद्देनजर शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था रखी गई है। हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो