scriptयहां के 2 हजार 185 किसानों का रकबा कर दिया शून्य, भाजपा किसान मोर्चा ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी | The area of 2185 farmers in Surguja has been reduced to zero | Patrika News

यहां के 2 हजार 185 किसानों का रकबा कर दिया शून्य, भाजपा किसान मोर्चा ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

locationअंबिकापुरPublished: Dec 02, 2021 11:51:28 pm

BJP Kisan Morcha Protest: भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) ने विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन से मामले की शिकायत कर जल्द से जल्द इसमें सुधार करवाने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि सरगुजा के उपार्जन केंद्रों (Paddy purchase centers) के अंतर्गत आने वाले किसानों (Farmers) के रकबे में काफी विसंगतिया

BJP Kisan morcha protest

BJP Kisan Morcha gave complaint letter

अंबिकापुर. BJP Kisan Morcha Protest: प्रदेश सरकार द्वारा 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरु कर दी गई है। किसानों का धान तो खरीदा जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनका गिरदावरी (Girdawari) के बाद रकबा शून्य हो गया है। ऐसे किसान काफी मायूस हैं। सिर्फ सरगुजा जिले में ऐसे 2 हजार 185 किसान हैं जिनका रकबा जीरो है। इसकी जानकारी लगने पर भाजपा किसान मोर्चा ने विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन (Administration) से मामले की शिकायत (Complaint) कर जल्द से जल्द इसमें सुधार करवाने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि सरगुजा के उपार्जन केंद्रों के अंतर्गत आने वाले किसानों के रकबे में काफी विसंगतियां हैं। इसमें सुधार नहीं होने की स्थिति में उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किसानों का धान का रकबा कम किए जाने के विरोध (Protest) में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसान मोर्चा ने आरोप लगाया है कि सरगुजा जिले के 2185 किसानों का धान का रकबा शून्य (Paddy area zero) घोषित कर दिया गया है।
इसमें मैनपाट (Mainpat) के नर्मदापुर समिति में 66, अंबिकापुर ग्रामीण समिति में 66, उदयपुर समिति में 69, सलका समिति 16, धौरपुर समिति में 52, डूमरडीह समिति में 21, सोहनपुर समिति में 38, करजी समिति में 31, बटवाही समिति में 34, लुण्ड्रा समिति में 79, कुंदी समिति में 1, बरगीडीह समिति में 37 सहित अन्य स्थानों के सैकड़ों किसान (Hundreds farmers) हैं। सरगुजा के उपार्जन केंद्रों (Paddy purchase centers) के अंतर्गत आने वाले किसानों के रकबे में काफी विसंगतियां हैं।

कर्ज में डूबे किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, लोन की किश्त नहीं पटाने पर था तनाव में

किसान मोर्चा ने कलक्टर से मांग की है कि जिन किसानों का रकबा गिरदावरी (Girdawari) के माध्यम से शून्य किया गया है, उसमें सुधार कर उनका रकबा दर्ज किया जाए। उक्त मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा किसान मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी।

उपवास रखकर कांग्रेसी बोले- किसानों का चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करने वालों को समय आने पर सबक सिखाएगी जनता


शिकायत करने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान मोर्चा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निश्चल प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मनोज कंसारी, उपाध्यक्ष काशी केसरी, संतोष साहू, अजय सिंह, सुनील बघेल, छोटे लाल माथुर, अमित पटेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हीरा राजवाड़े, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, संजू कश्यप, संजय एक्का, विपिन पांडे, कमलेश तिवारी, तिरंजय, आकाश बड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो