एक सप्ताह में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को तापमान 40.१ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बढ़ती गर्मी व लू के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं।
तेज गर्मी व लू के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया गया है। ऐसे में चिकित्सकों ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है तापमान में बढ़ोतरी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। तेज धूप में निकलने से बचें, पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी पीएं, फल व सब्जियों को गर्म पानी से धोने के बाद ही उपयोग में लें। गर्मी में हल्का व ताजा भोजन लेने की सलाह दी है।
पश्चिमी विक्षोभ की संभावना
मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार 12 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ से बादलों की उपस्थिति से तेज धूप व लू से कुछ राहत मिल सकती है। तब तक गर्मी का वर्तमान तेवर के बरकरार रहने का अंदेशा है।