scriptअधिवक्ता के सूने मकान से 5.72 लाख नकद समेत ज्वेलरी की चोरी, घर का नजारा देख बेटियां रह गईं हैरान | Theft in Lawyer's house: over 6 lakh theft from advocate house | Patrika News

अधिवक्ता के सूने मकान से 5.72 लाख नकद समेत ज्वेलरी की चोरी, घर का नजारा देख बेटियां रह गईं हैरान

locationअंबिकापुरPublished: Aug 11, 2021 07:52:20 pm

Theft in Advocate house: 10 दिन के भीतर दूसरी बड़ी चोरी (Theft) का मामला, इंजीनियर (Engineer) के सूने मकान पर चोरों ने बोला था धावा

Police station Gandhinagar

Gandhinagar police station

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटपरिया स्थित अधिवक्ता के सूने मकान से चोरों ने 5 लाख ७२ हजार रुपए नगद व सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। कुल चोरी ६ लाख से अधिक की बताई जा रही है। अधिवक्ता परिवार सहित अपने पुश्तैनी घर गए थे। दूसरे दिन बेटियां घर पहुंची तो ताला टूटा हुआ था।
वहां का नजारा देख वे हैरान रह गईं, इसकी सूचना उन्होंने पिता को दी। सूचना पर गांधीनगर टीआई ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

लॉकडाउन के बीच वकील के सूने मकान में चोरों का धावा, 83 हजार नकद समेत 2 लाख के जेवर पार


शहर के पटपरिया निवासी अधिवक्ता गोरेलाल राजवाड़े का पुश्तैनी मकान मणिपुर चौकी अंर्तगत आने वाले ग्राम थोर में है। 9 अगस्त को उनका पूरा परिवार पटपरिया स्थित घर से पुश्तैनी घर गया था। इधर सूने पड़े पटपरिया के मकान में चोरों ने धावा बोलकर नकद रकम व जेवरात पार कर दिए।
दूसरे दिन जब अधिवक्ता की बेटियां घर पहुंचीं तो चोरी होने की जानकारी मिली। घर का ताला टूटा हुआ था व भीतर पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर से नकद 5 लाख 72 हजार व सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे।
मंगलवार को अधिवक्ता द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर गांधीनगर पुलिस की टीम, फारेंसिक विशेषज्ञ व डाग स्क्वायड की टीम (Dog Squad) ने पटपरिया पहुंच कर जांच की। पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।

वकील के घर काम मांगने के बहाने आई महिला जेवर व रुपए चोरी कर हुई फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


चोर अक्सर सूने मकान को बना रहे निशाना
गांधीनगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के अंदर सूने मकान में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हंै। 1 सप्ताह पूर्व गांधीनगर थाना क्षेत्र के लकड़ापारा स्थित सब इंजीनियर के सूने मकान से 6 लाख से ज्यादा के जेवरात पार कर दिए थे।
इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं अब दूसरी चोरी की बड़ी वारदात गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटपरिया में हो गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो