scriptThieves wrote i love you in whose shop, again theft | चोरों ने जिस दुकान में लिखा था ‘आई लव यू’, वहां दोबारा हो गई 2 लाख की चोरी | Patrika News

चोरों ने जिस दुकान में लिखा था ‘आई लव यू’, वहां दोबारा हो गई 2 लाख की चोरी

locationअंबिकापुरPublished: Dec 02, 2022 06:37:03 pm

Theft in shop: चोरों द्वारा बार-बार एक ही दुकान में चोरी की वारदात (Crime) को दिया जा रहा अंजाम, घटनास्थल के पास ही पुलिस सहायता केंद्र है स्थित, इसके बावजूद चोरों के हौसले हैं बुलंद

theft in shop
Thieves wrote i love you in shop
अंबिकापुर. Theft in shop: शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में अक्टूबर महीने में चोर ने जिस इलेक्टॉनिक्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद इलेक्ट्रिक बोर्ड पर स्केच पेन से ‘आई लव यू, 108’ लिखा था। उसी दुकान में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दी है। 29 नवंबर की रात को अज्ञात चेरों ने दुकान की दीवार तोडक़र लगभग 1 लाख 60 हजार का सामान पार कर दिया है। दुकान संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.