scriptइस पार्टी ने प्रवक्ताओं का चयन करने अपनाया ये तरीका, 18 से 35 साल तक के लोग ही ले पाएंगे हिस्सा | This party adopted this method to select spokespersons | Patrika News

इस पार्टी ने प्रवक्ताओं का चयन करने अपनाया ये तरीका, 18 से 35 साल तक के लोग ही ले पाएंगे हिस्सा

locationअंबिकापुरPublished: Sep 23, 2021 08:29:28 pm

Spokes Person: राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी ये जानकारी, गूगल फॉर्म (Google form) के माध्यम से प्रतिभागियों की एकत्रित की जाएगी जानकारी, तीन चरण (Third phase) से होगा गुजरना

Yuva congress National spokesperson in Ambikapur

Yuva congress National spokesperson

अंबिकापुर. प्रदेश युवा कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया के बोल’ प्रोग्राम लांच किया है। यंग इंडिया के बोल नाम से भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी, जीतने वालों को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी।

इसमें भाषण प्रतियोगिता के जरिए प्रवक्ता चुने जाएंगे। जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को युवा कांग्रेस अपना प्रवक्ता नियुक्त करेगी।

उक्त बातें युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रवक्ता चयन कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल के राष्ट्रीय प्रभारी संजीव शुक्ला ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रवार्ता में कहीं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं को खोज रहे हैं। इससे जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी एकत्रित की जानी है। फार्म जमा करने की आखिरी तारीख एक अक्टूबर तय की गई है। इसमें 18 से 35 वर्ष तक के लोग ही भाग ले सकेंगे। दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी।

सरगुजा Youth Congress के निर्वाचित जिलाध्यक्ष निकले उम्रदराज! उठ रहे सवाल

इसमें जीतने वाले पहले 5 लोगों को तत्काल ही जिला प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिला स्तर के विजेताओं के बीच यहां प्रतियोगिता होगी। इस चरण के पहले पांच विजेताओं को प्रदेश इकाई का प्रवक्ता बनाया जाएगा।
प्रदेश के पांच विजेताओं को 14 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहां जीते तो राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया जाएगा।

काली पट्टी लगाकर Medical कॉलेज पहुंचे छात्र नेता, कहा- क्यों नहीं दे रहे ये सुविधाएं


ये रहे उपस्थित
पत्रवार्ता के दौरान बबलू भाटिया प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, जिला अध्यक्ष सरगुजा अजय सिंह, जिला अध्यक्ष सूरजपुर जफर हैदर, जिला अध्यक्ष बलरामपुर मुज्जसम नजर, विधानसभा अम्बिकापुर अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विष्णु सिंह देव, वीरेंद्र सिंहदेव, प्रदेश सचिव सतीश बारी, उत्तम राजवाड़े, निक्की खान,
नीतीश चौरसिया, अविनाश शुक्ला, राधा रवि, एनिमा एक्का, ऋषिराज सिंह, उपेंद्र गुप्ता, नचिकेता जायसवाल, अविनेन्द्र सिंह, दिवेश सिंह, विशाल सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव, आशीष जायसवाल, धीरज गुप्ता, गौतम, अभिषेक, राहुल जायसवाल, अविनाश साहू, धर्मेंद्र झरिया, आरती व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो